गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में गुरुवार को आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 100 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से फिर पूछा है कि थाना और तहसील स्तर पर लोगों की समस्याओं का समाधान क्यों नहीं हो रहा है।
अधिकारियों को उनका समय से निस्तारण का निर्देश दिया। गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में गुरुवार को आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में आए फरियादियों की भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि निचले स्तर पर समस्याओं का समाधान तुरंत होना चाहिए। योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि जन समस्याओं के सुनवाई में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने डीएम वह एसएसपी को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से लें। थाना व तहसील स्तर पर ही सुलझाने के निर्देश भी दिए । जनता दर्शन कार्यक्रम में मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी गौरव ग्रोवर समेत अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
read: yogi adityanath, chifminister uttar pradesh, janta darshan, khabrimedia,dm, ssp