Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) शुक्रवार (25 अक्टूबर) को महराजगंज (Maharajganj) दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने महाराजगंज को 940 करोड़ की 505 विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए उसका लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम योगी (CM Yogi) ने चौक बाजार में नवनिर्मित महंत दिग्विजयनाथ बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम, नगर पंचायत भवन एवं जिला मुख्यालय के समीप पकड़ी में स्थित पीपीपी मॉडल पर नवनिर्मित केएमसी मेडिकल कालेज का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत स्थित परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।
अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने चौक बाजार में स्थापित योगीराज गंभीरनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया और गुरु गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) एवं सोनाड़ी देवी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने सोनाड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर वहां के बच्चों से भी मुलाकात की।
ये भी पढ़ेंः UP News: प्रयागराज से मिर्जापुर का सफर होगा आसान, योगी सरकार ने बनाया प्लान, पढ़िए पूरी खबर
चौक बाजार की नगर पंचायत परिसर में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने धनतेरस और दिवाली से पहले 940 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को विकास को विरासत के साथ जोड़ने का आह्वान करते हुए 2047 में भारत को दुनिया की एक बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित करने लिए आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने का आह्वान किया है जिसमें सब का प्रयास होना चाहिए।