Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने रविवार (27 अक्टूबर) को एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में विधि-विधान से दर्शन-पूजन कर बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया।
विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) का स्वागत करते हुए उन्हें अंग वस्त्र और मोमेंटो भेंट किया। मुख्यमंत्री ने पूजा के पश्चात बाबा विश्वनाथ से प्रदेश की खुशहाली और विकास के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने काल भैरव मंदिर के बाहर बच्चों को टाफियां भी बांटी।
ये भी पढ़ेंः Prayagraj Kumbh: कुंभ मेले में कुंभ विलेज का आनंद उठा सकेंगे श्रद्धालु
मुख्यमंत्री के साथ मंदिर दर्शन के अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु (Daya Shankar Mishra Dayalu) , शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी (Dr. Neelkanth Tiwari), विधायक सौरव श्रीवास्तव (Saurav Srivastava), एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा (Hansraj Vishkarma) और अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ेंः Prayagraj Kumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं को होंगे भारत की पुरातन संस्कृति और वैभव के दर्शन…
मंदिर प्रशासन की ओर से कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने स्वागत किया, वहीं पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस राज लिंगम और अन्य उच्च प्रशासनिक अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के आगमन पर मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।