Yamuna Expressway पर सफर करने वालों के लिए राहत भरी खबर पढ़ लीजिए
Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी और राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के आस-पास के गांव को जल्द ही एक नई अस्पताल की सौगात मिलने वाली है। इससे यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर हादसों में घायल होने वाले लोगों को भी तुरंत बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी। यमुना एक्सप्रेसवे और आसपास विकास के लिए जमीन अधिग्रहण की वैधता बरकरार रखने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से अस्पताल निर्माण की राह फिर से खुल गई है। जमीन विवाद के कारण जेवर में अस्पताल का काम शुरू नहीं हो पाया था, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यमुना प्राधिकरण की तरफ से अस्पताल के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Lift: सोसायटी की लिफ्ट में फंस गए 7 लोग..अटक गईं सांस!
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
100 बेड का बनेगा अस्पताल, घायलों को तुरंत मिलेगा इलाज
यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया के मुताबिक, प्रदेश सरकार ने ट्रॉमा सेंटर के साथ 100 बेड का अस्पताल बनाने की योजना तैयार की थी। जिससे यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसों में घायलों को तुरंत इलाज मिल सके। अस्पताल के लिए बजट पहले ही आवंटित हो चुका है। यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के सेक्टर-22ई में स्वास्थ्य विभाग को 24 हजार वर्ग मीटर जमीन आवंटित करने पर मंजूरी प्रदान की थी। यह अस्पताल यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे रोनिजा गांव की जमीन पर तैयार किया जाना था, लेकिन किसानों के कोर्ट में चले जाने के कारण से अस्पताल का निर्माण अटका हुआ था।
ये भी पढ़ेंः Supertech: सुपरटेक के फ्लैट खरीदारों के लिए एक अच्छी ख़बर
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का फैसले यमुना प्राधिकरण के पक्ष में आया है। जिससे अस्पताल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। अस्पताल के लिए बजट पहले ही आवंटित किया जा चुका है। अब जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।