Yamuna Expressway

Yamuna Expressway: यमुना expressway पर गाड़ी दौड़ाने वाले ख़बर ज़रूर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Yamuna Expressway पर सफर करने वाले यह खबर जरूर पढ़ें

Yamuna Expressway: अगर आप भी यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर सफर करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि ठंड का मौसम आते ही ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 165.5 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले लोगों के लिए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) शिकंजा कसने लगी है। ट्रैफिक पुलिस ने ओवरस्पीडिंग (Overspeeding) वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 7 नवंबर को सुबह 6:30 बजे से 8 घंटे के अन्दर 150 से ज्यादा ई-चालान जारी किए हैं।
ये भी पढे़ंः Noida: GIP Mall से महिला ने लगाई छलांग..क्यों किया सुसाइड ?

Pic Social Media

इस समय एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों के लिए स्पीड लिमिट (Speed ​​Limit) 100 किमी प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 80 किमी प्रति घंटा तय की गई है। यह कदम सर्दियों के मौसम में विजिबिलिटी (दृश्यता) की कमी के कारण उठाया गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

स्पीड लिमिट से ज्यादा होने पर लगेगा जुर्माना

स्पीड लिमिट (Speed ​​Limit) का उल्लंघन करने वाले हल्के वाहनों पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है। तो वहीं भारी वाहनों पर स्पीड लिमिट से ज्यादा होने पर 4,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है। ठंड के दिनों में सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए, 15 दिसंबर से 15 फरवरी के बीच स्पीड लिमिट को और भी कम किया जा सकता है। जिसमें हल्के वाहनों के लिए 75 किमी प्रति घंटे और भारी वाहनों के लिए 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड लिमिट होगी।

ये भी पढ़ेंः 20 साल बाद फिर से ख़तरनाक बीमारी की दस्तक..मचा हड़कंप

सड़क सुरक्षा माह है नवंबर

आपको बता दें कि हर साल नवंबर महीने को ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जाता है। जिसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा में विभिन्न जागरूकता अभियान भी चलाए जाते हैं। गुरुवार को ओखला पक्षी अभयारण्य मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 94 और कालिंदी कुंज सहित कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। नोएडा और ग्रेटर नोएडा को कनेक्ट करने वाले नोएडा एक्सप्रेसवे पर गति-नियंत्रण अभियान की भी योजना बनाई गई है।