Greater Noida

Greater Noida से डायरेक्ट कनेक्ट होगी Yamuna city..इन इलाक़ों की चाँदी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida से यमुना सिटी पहुंचा होगा आसान, इन इलाके के लोगों को होगा फायदा

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा को ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) से जोड़ने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क का सिरसा गोल चक्कर से आगे यमुना प्राधिकरण क्षेत्र की सीमा तक विस्तार करने की योजना है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इसकी विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (CRRI) को रिपोर्ट सौंप दी है। उम्मीद है कि अगले 2 महीने में काम भी शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida: सेक्टर 62 से ममूरा होगा जाम फ्री..पढ़िए पूरी ख़बर

Pic Social Media

इस अधूरी सड़क के पूरा बनने से यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के साथ नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी भी बेहतर हो जाएगा। यही नहीं, भविष्य में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) को भी इससे जोड़ दिया जाएगा। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अगले साल अप्रैल में हवाई जहाजों की उड़ानें शुरू होंगी। इसके बाद शहर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाएगा। लोग जाम में फंसे बिना आसानी से एयरपोर्ट जा सकें, इसके लिए नए विकल्प की तलाश की जा रही है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मेरठ, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा वेस्ट समेत आसपास के लोग बिना किसी समस्या के सीधे नोएडा एयरपोर्ट तक जा सकें, इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 130 मीटर चौड़ी सड़क का सिरसा गोल चक्कर से आगे यीडा सिटी की सीमा तक विस्तार करने जा रहा है। यह सड़क करीब 2.5 किलोमीटर लंबी होगी।

ये भी पढ़ेंः Supertech-1 में फिर निकला सांप..रेजिडेंट्स रहें सावधान!

पहले ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने के लिए आईआईटी द्वारा कराए गए सर्वे में इस सड़क का विस्तार किए जाने का सुझाव दिया गया था। प्राधिकरण के अनुसार, इसकी रिपोर्ट तैयार कर सीआरआरआई को भेजी गई है। लगभग 15 साल पहले बनी 130 मीटर सड़क अभी सिरसा गोल चक्कर तक ही बनाई गई है। आगे सड़क अवरुद्ध होने की वजह से लोगों को काफी समस्या होती है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपने क्षेत्र में करीब 9 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करेगा। उसके आगे यमुना प्राधिकरण एयरपोर्ट तक सड़क बनवाएगा।

नोएडा एयरपोर्ट तक पहुंचना होगा आसान

130 मीटर चौड़ी सड़क ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को कनेक्ट करती है। यहां साकीपुर और तिलपता गोलचक्कर के बीच फ्लाईओवर बनने के बाद आवागमन और आसान हो जाएगा। गाजियाबाद, मेरठ और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग बिना किसी जाम में फंसे सीधे एयरपोर्ट तक जा सकेंगे। उन्हें परी चौक के जाम में फंसने से छुटकारा मिल जाएगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर सड़क का सिरसा गोल चक्कर से आगे यीडा सिटी तक विस्तार किया जाएगा। इसकी कार्ययोजना तैयार हो गई है।