Yamuna Authority लाने जा रही है प्लॉट स्कीम, जानिए पूरी जानकारी
Yamuna Authority: अगर आप भी ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) या आस पास कही प्लॉट लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ.अरुणवीर सिंह ने एक बड़ी घोषणा कर दी है। उन्होंने जानकारी दी है कि इस साल नवरात्रि के दिनों में 3,000 प्लॉट की एक नई स्कीम लाई जाएगी। यह सभी प्लॉट (Plot) प्राधिकरण के दूसरे और तीसरे चरण के लिए होंगे। इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। इस योजना का लक्ष्य नए शहरों का विकास करना है, जिसमें अभी से प्लॉट की स्कीम लॉन्च की जाएगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की Gaur City में मचा बवाल..देखिए वीडियो
यूपी रेरा को भेजा प्रस्ताव
डॉ.अरुणवीर सिंह ने कहा कि प्राधिकरण की ओर से नए प्लॉट की स्कीम लॉन्च करने के लिए यूपी रेरा को प्रस्ताव भेज दिया गया है। हालांकि, अभी तक वहां से मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद की जा रही है। मंजूरी मिलने के बाद ही यह नई प्लॉट स्कीम लॉन्च की जाएगी। यह स्कीम सेक्टर 18 में लॉन्च की जाएगी। इस स्कीम में प्लॉट का क्षेत्रफल 90, 120, 162, 200 और 300 वार्गमीटर होगा।
ये भी पढे़ंः Noida Extension: Delhi world public school में इंटनेशनल एजुकेशन वीक
जानिए कब लॉन्च होगी स्कीम
सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने आगे जानकारी दी कि दूसरे और तीसरे चरण के लिए 3,000 प्लॉट की स्कीम लॉन्च की जाएगी। यह स्कीम नवरात्रि के दौरान लॉन्च होगी, क्योंकि नवरात्रि का महीना धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण होता है। इस कारण से यह निर्णय लिया गया है कि इन प्लॉटों की स्कीम नवरात्रि के महीने में ही लाई जाएगी।
अर्थव्यवस्था होगी और मजबूत
डॉ.अरुणवीर सिंह की इस घोषणा के बाद से ही क्षेत्र के लोगों और निवेशकों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। यह स्कीम न केवल नए शहरों के विकास में सहायक साबित होगी, बल्कि क्षेत्र में आवासीय जरूरतों को भी पूरा करेगी। प्राधिकरण की इस पहल से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सहयोग मिलेगा और रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे। यमुना विकास प्राधिकरण की इस नई योजना का सभी को बेसब्री से इंतजार है। उम्मीद की जा रही है कि यह योजना क्षेत्र के विकास को नई दिशा देगी।