Greater Noida News: यमुना प्राधिकरण से बड़ी खबर आ रही है। आपको बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने इस साल कमाई के सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं। अमिताभ कांत समिति (Amitabh Kant Committee) की सिफारिशें लागू होने के बाद से साल 2024-25 में प्राधिकरण ने बिल्डरों से अबतक 437 करोड़ राजस्व वसूल लिया है, जो अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई है। इसी के साथ कई परियोजनाओं में फंसे खरीदारों को भी राहत मिली है। प्राधिकरण के प्रयास से कई परियोजनाओं में रजिस्ट्री शुरू हो चुकी हैं।
ये भी पढे़ंः Delhi-नोएडा के बिल्डरों पर सरकार का हंटर!
9 बिल्डरों पर एक्शन
प्राधिकरण के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि उनके क्षेत्र में कुल 9 बिल्डर परियोजना है। कई परियोजनाएं 10 से 15 साल पुरानी थी लेकिन इसके बाद भी प्राधिकरण का लीज रेंट समेत अन्य प्रकार का भुगतान नहीं हुआ था। जिससे क्षेत्र के अधिकांश प्रोजेक्ट में फंसे खरीदारों की रजिस्ट्री समेत अन्य विकास काम रुके हुए थे।
फ्लैट बायर्स को मिलेगी राहत
उन्होंने आगे कहा कि बिल्डर और बायर्स की समस्याओं को सुलझाने करने के लिए दिसंबर 2023 में अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों को लागू किया गया। इसके बाद प्राधिकरण ने बिल्डरों पर बकाया चुकाने का प्रेशर बनाना शुरू किया। इसका असर यह हुआ कि साल 2024-25 में अबतक प्राधिकरण ने बिल्डरों से वसूली के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जिससे अटके पड़ी बिल्डर परियोजनाओं में निर्माण शुरू होने से वर्षों से फंसे खरीदारों में भी अपना घर पाने की आस जगी है। वहीं, किसानों को भी समय पर मुआवजा मिल रहा है इससे विकास परियोजनाएं रफ्तार पकड़े हुए हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida: करोड़ों के फ्लैट लेकिन मलबा झड़ कर नीचे गिर रहा है
ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं में पांच साल में हुई वसूली का रिकार्ड
साल-वसूली
2020-21-78.33 करोड़
2021-22-26.24 करोड़
2022-23-56.04 करोड़
2023-24-24.72 करोड़
2024-25-437 करोड़
यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि अमिताभ कांत समिति की सिफारिशें लागू होने से प्राधिकरण ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं से इस साल अब तक 437 करोड़ रुपए का राजस्व वसूला जा चुका है।