Yamuna Authority: अगर आप भी कमर्शियल प्लॉट लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण मेडिकल डिवाइस पार्क (Medical Device Park) में छोटे प्लॉटों की योजना एक बार फिर से लाने जा रहा है। इस योजना में 35 प्लॉट शामिल होंगे। यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) इसी महीने योजना निकालेगी। इलेक्ट्रानिक्स आधारित चिकित्सा उपकरण का निर्माण करने वाली कंपनियों को कमर्शियल इकाई लगाने के लिए मेडिकल डिवाइस पार्क (Medical Device Park) में प्लॉटों का आवंटन होगा।
ये भी पढ़ेंः Noida के जेवर एयरपोर्ट से उड़ान भरने को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई
यमुना प्राधिकरण सेक्टर 28 में साढ़े तीन सौ एकड़ में मेडिकल डिवाइस पार्क तैयार कर रहा है। इस पार्क में प्राधिकरण 74 प्लॉट पहले ही आवंटित कर चुका है। आवंटियों ने कमर्शियल यूनिट्स (Commercial Units) का निर्माण भी शुरू कर दिया है। आवंटन की शर्त के अनुसार कब्जा मिलने के दो साल में इकाई को क्रियाशील करना अनिवार्य है। वहीं प्राधिकरण ने 35 प्लॉटों की एक और योजना निकालने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ेंः नोएडा के बाद गाजियाबाद में भी फटा AC.. धू-धू कर जल उठी बिल्डिंग
सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने जानकारी दी कि प्लॉट योजना जल्द निकाली जाएगी। मेडिकल डिवाइस पार्क में प्रशासनिक भवन, साइंटिफिक भवन आदि का निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा।