अगर आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा में में रहते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी। अगर सबकुछ ठीक रहा तो नए साल में आप भी अपने बच्चों के साथ ‘वर्ल्डस ऑफ वंडर’ का लुत्फ उठा सकते हैं।
नोएडा अथॉरिटी महामाया फ्लाई ओवर के नीचे एक पार्क बनाने जा रही है। इस पार्क में दुनियाभर के कबाड़ी जानवर होंगे। मतलब यह जानवर वेस्ट से बने होंगे। अथॉरिटी के मुताबिक इस पार्क को बनाने में करीब 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे। हालांकि इस पार्क का प्रस्ताव काफी पुराना है। लेकिन विधानसभा चुनावों की आचार संहिता के चलते प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया था। लेकिन अब इसे अथॉरिटी की बोर्ड बैठक में रखने की तैयारी चल रही है। यही नहीं नेचर (Nature) से मोहब्बत करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।
नोएडा के सेक्टर-38 में बॉटनिकल गार्डन में प्लांट गैलरी बनाई जा रही है। 39 हजार वर्गमीटर एरिया में बनने वाली प्लांट-गैलरी (plant-gallery) और म्यूजियम की बिल्डिंग कई मायनों में खास होगी। इसे नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) बॉटनिकल गार्डन (Botanical Garden) के एक हिस्से में बनवा रही है। इस बिल्डिंग में पार्किंग, वोल्टेनिक म्यूजियम, फ्लावर एग्जिबिशन गैलरी और दूसरे ब्लॉक भी होंगे।, इसलिए इसे बेहद खासा माना जा रहा है।
Read: Plant-gallery, Botanical Garden, Building Parking, Voltaic Museum, Nature, Noida Authority, Mahamaya flyover