Jyoti Shinde,Editor
वर्ल्ड हिन्दू कांग्रेस एक वैश्विक मंच है जो जाति, भाषा और क्षेत्र में बंटे हिन्दुओं को संगठित कर हिन्दू समाज को आर्थिक और वैचारिक रूप से सशक्त बनाने के लक्ष्य पर कार्यरत है। इसका आयोजन प्रत्येक चार साल बाद होता है और इस वर्ष ये सम्मेलन 24-26 नवम्बर को बैंकॉक, थाईलैंड में होने जा रहा है.
वर्ल्ड हिन्दू कांग्रेस के आयोजक स्वामी विज्ञानानन्द जी ने कहा कि आज यहूदी विश्व की आबादी का मात्र 0.२ प्रतिशत हैं लेकिन फिर भी अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इंग्लैंड जैसे बड़े देश फिलिस्तीन के साथ युद्ध में इज़राइल के साथ हैं, क्योंकि इज़राइल के पास आर्थिक ताकत है जो उसे सामरिक तौर पर सशक्त बनाती है और जो देश आर्थिक और सामरिक रूप से मज़बूत है उसके पास राजनैतिक और राजनयिक शक्ति अपने आप आ जाती है, जिससे वैश्विक प्रभुत्व स्थापित हो जाता है.
हिन्दू 1.2 अरब की जनसंख्या के साथ वैश्विक आबादी का 16% हिस्सा हैं और लगभग 200 देशों में फैले हुए हैं। आज हिन्दू समाज व्यापार और प्रौद्योगिकी से लेकर शासन और संस्कृति तक व्यापक दायरे में सक्रिय है । महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हिंदुओं के योगदान के बावजूद भी हिन्दू समाज को ना तो प्रभुत्व स्थापित हो पाया है और ना ही यथोचित सम्मान मिलता है । विश्व भर में फैले हिन्दुओं को संगठित कर उनका प्रभुत्व पुनर्स्थापित करने का प्रयास है वर्ल्ड हिन्दू कांग्रेस।
इस सम्मेलन में इकॉनमी, शिक्षा, मीडिया, राजनीति, युवा, महिला और संगठन जैसे विषयों पर समानान्तर कोंफ्रेंसेस का आयोजन किया जाता है जहां दुनिया भर से आये हिन्दू प्रतिनिधि आपस में विचारों का आदान प्रदान करते हैं। सन 2014 में वर्ल्ड हिन्दू कांग्रेस का आयोजन दिल्ली में किया गया था जहाँ 53 देशों से आये 1800 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था, 2018 में इसका आयोजन शिकागो में किया गया जहाँ 60 देशों से 2500 प्रतिनिधि आये थे, बैंकॉक में होने वाले सम्मलेन में 2000 प्रतिनिधि अपेक्षित हैं।
इस वर्ष सम्मलेन में भारत से सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, योगी आदित्यनाथ, माता अमृतानंदमयी, जोहो के फाउंडर श्रीधर वेम्बू, साइंटिस्ट और लेखक आनंद रंगनाथन, फिल्म निर्देशक और निर्माता विवेक अग्निहोत्री और विपुल अमृतलाल शाह, पाकिस्तान से हिन्दू मानवाधिकार एक्टिविस्ट फ़कीर शिवा कच्छी, बेल्जियम से विद्वान कोएनरॉड एल्स्ट, अमेरिका से वेंचर कैपिटलिस्ट आशा जडेजा मोटवानी,हवाई से हिन्दुइज़्म टुडे के प्रबंध संपादक आचार्य अरुमुगनाथस्वामी, न्यूजीलैंड से प्रोफेसर गुणा मगेसन, फिजी से ऑस्ट्रेलियन फिल्म निर्माता रवि चाँद समेत विभिन्न क्षेत्रों के 200 से अधिक प्रबुद्ध वक्ता अपने विचार साझा करेंगे। वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों में वर्ल्ड हिन्दू कांग्रेस हिन्दुओं के एकीकरण और प्रभुत्व की प्रतिस्थापना के लिए अत्यंत प्रासंगिक है।
अधिक जानकारी के लिए हमें media@worldhinducongress.org पर मैल करें I