Women’s Asian Champions Trophy 2024: बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में 11 से 20 नवंबर तक आयोजित होने वाली महिला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के प्रति लोगों का उत्साह काफी है। इस टूर्नामेंट को देखने के लिए देश से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लोग राजगीर पहुंचेंगे। लेकिन अब सवाल यह है कि इसके लिए टिकट कहां और कैसे मिलेंगे, तो इसका जवाब हम आपको बता देते है। पहली बात तो आप यह समझ लीजिए कि इसका टिकट आपको घर बैठे ही मिल जाएगा, वो भी फ्री। जानिए कैसे?
दरअसल, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (Bihar State Sports Authority) ने घर बैठे इस आयोजन के लिए फ्री पास की व्यवस्था की हैं। इसके लिए टिकटजिनी नाम का एक ऐप विकसित किया गया है। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्रन शंकरन (Ravindran Shankaran) ने बताया कि महिला एशिया हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी (Women’s Asia Hockey Champions Trophy) का मैच देखने के लिए कई देशों से लोग राजगीर आएंगे। साथ ही बड़ी संख्या में दूसरे देशों से भी दर्शक अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए मैच देखने आएंगे। उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए ऑनलाइन निःशुल्क पास की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन (Online) पास के लिए टिकटजिनी ऐप (Ticketgenie App) को डेवलप किया गया है। जिसकी लॉन्चिंग 2 नवंबर को हो चुकी है। इसी ऐप के जरिए कोई भी व्यक्ति पास ले सकता है।
ये भी पढ़ेंः Bihar News: ट्रॉफी गौरव यात्रा का सिकंदरपुर में भव्य स्वागत
बता दें कि फ्री पास बुक करने के लिए सबसे पहले आपको टिकटजीनी ऐप (Ticketgenie App) पर रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आपके मोबाइल पर एक QR कोड आएगा। यह QR कोड ही आपका पास होगा। जिसे स्टेडियम के गेट पर स्कैन करने के बाद आपको एंट्री मिल जाएगी। स्टेडियम में सीमित सीटें होने के कारण ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की व्यवस्था की गई है। एक पास पर एक व्यक्ति को इंट्री मिलेगी। तीन से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए पास जरूरी है।
महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी (Women’s Asia Hockey Champions Trophy) के मैच देखने वाले दर्शकों को ध्यान रखना होगा कि एक व्यक्ति सिर्फ दो पास ही बुक कर सकता है। महिला एशिया हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि पास के दुरुपयोग को ध्यान में रखते हुए एक व्यक्ति को सिर्फ दो पास ही जारी करने का फैसला किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Nitish Kumar: नीतीश सरकार का युवाओं को बड़ा तोहफा, 4,500 पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी…
FREE पास बुक करने के लिए यहां Click करें
https://in.ticketgenie.in/events/Bihar-Womens-Asian-Champions-Trophy-Rajgir-2024
जानिए कब कौन-सा मैच होगा