Bosch to buy Whirlpool

क्या बिक जाएगी Whirlpool? जानिए क्यों आ रही ऐसी नौबत?

Trending इंटनेशनल खबरी हिंदी बिजनेस
Spread the love

जर्मन इंजीनियरिंग समूह रॉबर्ट बॉश अमेरिकी होम अप्लायेंस मेकर व्हर्लपूल का प्राप्ति करने के लिए बोली लगा सकती है. रॉयटर्स के सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि बॉश इस संबंध में एडवाइजर्स से बात कर रही है.
बता दें कि व्हर्लपूल का मार्केट कैपिटलाइजेशन यानी बाजार पूंजीकरण लगभग 4.8 अरब डॉलर है. बॉश अगर ये अधिग्रहण कर पाती है तो होम अप्लायंस के मार्केट में उसकी उपस्थिति मजबूत होगी. अभी इस पर बॉश की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
हालांकि, दोनों ही कंपनियों के प्रवक्ताओं ने कहा है कि कंपनियां “बाजार की अफवाहों” पर बयान नहीं देती हैं.

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस अदा शर्मा ने सुशांत का ही घर किराए पर क्यों लिया? अदा ने खुद किया खुलासा


रॉयटर्स की रिपोर्ट के बाद Whirlpool के शेयरों में 12.7% की बढ़ोतरी देखी गई. व्हर्लपूल हाल के वर्षों में एक बड़े पुनर्गठन के दौर से गुजर रही है. इसने अपने यूरोपियन बिजनेस को एक नई कंपनी में बदल दिया है जिसका नियंत्रण इसकी टर्किश प्रतियोगी आर्सेलिक के पास है. इसके अलावा कंपनी ने अपने मिडिल ईस्ट और अफ्रीकी व्यवसायों को बेच दिया है.

बदलाव की कोशिश

घर-घर में वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर जैसे बड़े उपकरणों के लिए मशहूर व्हर्लपूल ने हाल के वर्षों में एस्प्रेसो मशीन और अन्य किचेन उपकरणों को भी बाजार में उतारा है. इसका कारण यह है कि कंपनी अपने पारंपरिक उत्पादों की विकास में मंदी का सामना कर रही है. मिशिगन स्थित कंपनी ने हाल ही में कहा था कि वह प्रॉफिट मार्जिन बढ़ाने के लिए लगभग 1,000 नौकरियों में कटौती करेगी. पिछले दो वर्षों में व्हर्लपूल ने अपने बाज़ार मूल्य का लगभग 50% खो दिया है.