उत्तराखंड विकास की गति को और तेज करेंगे-CM Dhami
Uttarakhand News: उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन में अनुपूरक बजट पारित किया गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने अनुपूरक बजट को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार उत्तराखंड (Uttarakhand) में विकास योजनाओं के लिए बजट में कमी नहीं होने देना चाहती है। अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) के जरिए राज्य और केंद्र की योजनाओं को रफ्तार मिल सकेगी। जिन विभागों को बजट की आवश्यकता थी, उनके लिए भी बजट आवंटित किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand के टिहरी पहुंचे CM Dhami..पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा
सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि हमारा सामान्य बजट किसी कारणवश धरातल पर उतर नहीं सका, लेकिन इस अनुपूरक बजट में गरीबों को प्रमुखता मिली है। वर्तमान समय में गरीबों द्वारा झेली जा रही समस्याओं के निवारण की दिशा में पूरी रूपरेखा तैयार की गई है, जिसे आने वाले दिनों में जमीन पर उतारा जाएगा। इसके साथ ही युवाओं के कौशल पर विशेष फोकस किया जाएगा, ताकि वे देश प्रदेश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा सकें।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
किसानों और महिलाओं को विशेष प्रमुखता
मुख्यमंत्री धामी ने आगे बताया कि इस अनुपूरक बजट में मातृ शक्ति और किसानों को विशेष रूप से प्रमुखता दी गई है। अनुपूरक बजट में हमारी सरकार ने प्रयास किया है कि केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश के लिए जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही हैं, उसे कैसे जमीन पर लाया जा सके, इस बारे में हमने व्यापक स्तर पर विचार विमर्श भी किया है। हमने बजट के माध्यम से यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि कोई भी व्यक्ति विकास से अछूता न रहे। अगर कोई ऐसा रहता है, तो हम अपने स्तर से सभी प्रकार के लाभ मुहैया कराने की दिशा में उचित कदम उठाएं।
ये भी पढे़ंः PM Modi का उत्तराधिकारी कौन? शाह, योगी या गडकरी..पढ़िए चौंकाने वाला सर्वे
आने वाली पीढ़ी को अच्छा परिवेश देकर जाएं- सीएम धामी
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि इसके साथ ही हमने बजट के जरिए यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि हमारे राज्य की परिसंपत्तियों को किसी भी प्रकार की क्षति न पहुंचे और भविष्य में हम अपनी आगामी पीढ़ी को एक अच्छा परिवेश दें। इस दिशा में हमने उल्लेखनीय प्रयास करने होंगे, तो कुल मिलाकर मैं यही कहना चाहूंगा कि सामान्य बजट में आने वाली कमियों को समाप्त करने के लिए हमने अनुपूरक बजट का खाका तैयार किया है। सीएम ने कहा कि मैं एक बात फिर से दोहराना चाहूंगा कि इसमें हमने जो भी रूपरेखा निर्धारित की है, उसे अब हम आगामी दिनों में जमीन पर उतारने की दिशा में कदम उठाएंगे। कोई भी अधिकारी अगर ऐसा करने में सफल नहीं हो पाता तो उसे तंत्र से बाहर करने की कोशिश करेंगे। हम चाहेंगे पूरा तंत्र सुचारू रूप से काम कर सकें।