नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया
Emergency Alert: आपको शायद याद होगा..अभी कुछ दिनों पहले घर के सारे मोबाइल एक साथ सायरन की तरह बजने लगे थे। पहली बार इमरजेंसी अलर्ट देखकर लोग घबरा गए। समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। आज यानी 10 October को एक बार फिर से स्मार्टफोन में Emergency Alert आए। लेकिन फर्क सिर्फ इतना कि उस वक्त सिर्फ एक अलर्ट आया था..और आज बैक टू बैक 4-5 ताबड़तोड़ अलर्ट।
ये भारत की सरकार के दूरसंचार विभाग की तरफ से “Emergency Test Alert” मैसेज है। इस तरीके का नोटिफिकेशन भारत की सरकार के दूरसंचार विभाग की ओर से भेजा जा रहा है। ऐसे में आपको बताते हैं कि ये आखिरकार क्यों भेजा जा रहा है:
दरअसल, मंगलवार ( 10 अक्टूबर) को एकदम से मोबाइल फोन पर Emergency Alert आने शुरू हो गए। एक ही साथ सबका फोन बज उठा। देखा गया तो ये इमरजेंसी अलर्ट था, दूरसंचार विभाग की ओर से “test alert” को भेजा जा रहा है। ये टेस्टिंग किसी भी इमरजेंसी कम्युनिकेशन के लिए ही की गई है। ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी ऐसे मैसेज लोगों को मिल चुके हैं।
क्यों भेजे जा रहे हैं Emergency Alert?
सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम ( Cell Broadcast Alert System) के लिए हर टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के साथ सरकार कोलेब्रेशन कर रही है। देश के अलग अलग हिस्से में ये इमरजेंसी अलर्ट को भेजा जा रहा है। ये मैसेज आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर सारे एंड्रॉयड फोन पर आया था।
ऐसे में Cell Broadcasting System ने कहा कि मोबाइल ऑपरेटर और सेल ट्रांसमिशन सिस्टम की आपातकालीन चेतावनी प्रसारण क्षमताओं की दक्षता और प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए समय समय पर अलग अलग क्षेत्रों में भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Greater Noida West: बन रही सड़कों को लेकर बड़ा खुलासा
पहले भी आए थे Emergency Call
दरअसल, सुनामी, भूकंप और बाढ़ के जैसी आपदाओं के लिए बेहतर तैयारी के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ काम को कर रही है। भारत में मोबाइल इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को इससे पहले 20 जुलाई , 17 अगस्त और 15 सितंबर को इसी तरह का परीक्षण अलर्ट भेजा गया था।