Gaur City के 14th एवेन्यू में बवाल क्यों मचा है

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पानी की सप्लाई की समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। गौड़ सिटी- 2 (Gaur City-2) के 14 एवेन्यू सोसायटी में सुबह गंदे पानी की सप्लाई ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया। काला और बदबूदार सप्लाई से पानी आने की वजह से कई लोगों ने बर्तन नहीं साफ किए तो कई बिना नहाए ही ऑफिस जाने को मजबूर हुए। वहीं अजनारा होम्स सोसायटी (Ajnara Homes Society) में सुबह सप्लाई आई ही नहीं। जिसके कारण लोग विभाग और मेंटिनेंस टीम के पास शिकायत करते दिखे।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Noida: पारस टिएरा के 179 फ्लैट ख़रीदारों का क्या होगा

Pic Social Media

ग्रेनो वेस्ट की गौड़ सिटी 2 (Gaur City 2) सोसायटी के 14 एवेन्यू में सप्लाई का इतना गंदा पानी आया कि लोगों के घरों में रोजमर्रा के काम तक नहीं हो पाया है। पानी से आ रही बदबू के कारण लोगों ने पानी इस्तेमाल ही नहीं किया। पानी काला और मिट्टी वाला था। निवासियों ने आरोप लगाया है कि गंदा पानी आने की शिकायत लोगों ने मेंटिनेंस टीम से की लेकिन किसी ने कार्रवाई नहीं की। लोगों ने घरों में गंदे पानी से सफाई तक नहीं की।

ये भी पढ़ेंः Noida की चैनल में काम करने वाली महिला पत्रकार से डायरेक्टर की बदसलूकी!

अजनारा होम्स में भी थी पानी की समस्या

अजनारा होम्स सोसायटी (Ajnara Homes Society) के निवासी दिनकर पांडे ने जानकारी दी कि बिजली और पानी की समस्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। सुबह छह बजे कई टावरों के फ्लैट में पानी की सप्लाई नहीं आई। सुबह आठ बजे के बाद घरों में पानी की सप्लाई बंद हो गई। निवासियों ने परिसर के वॉट्सऐप ग्रुप में विरोध किया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। पानी न आने से लोग देर से दफ्तर गए। कई घरों में पानी की समस्या से खाना भी देर से बना। कई बार शिकायत करने पर 12 बजे सप्लाई ठीक कराई गई। तब जाकर पानी आ सका।