Noida के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास हड़कंप क्यों मचा है?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोए़डा के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) के सिटी सेंटर (City Center) के पास सेक्टर-32 के डंपिंग ग्राउंड (Dumping Ground) में भयंकर आग लग गई है। लगातार आग भयंकर रूप लेती जा रही है। अभी तक लगभग 300 टैंकर पानी को आग बुझाने में प्रयोग किया जा चुका है लेकिन आग आग पर काबू नहीं मिल पाया है। आग लगातार फैलती जा रही है। अब इस सवाल का जवाब भी जांच के दौरान मिल गया कि यहां पर आग कैसे लगी। इस सभी सवालों के जवाब गौतमबुद्ध नगर के सीएफओ (चीफ फायर ऑफिसर) प्रदीप चौबे ने दे दिए हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें


ये भी पढ़ेंः Greater Noida की निर्माणाधीन पॉश सोसायटी से बड़ी खब

Pic Social media

300 टैंकर पानी से भी नहीं बुझी आग

चीफ फायर ऑफिसर (Chief Fire Officer) प्रदीप चौबे ने कहा कि यह आग होली की शाम (सोमवार) को लगी थी। उनको जैसे ही सूचना मिली, तुरंत फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की गाड़ियां मौके पर रवाना की गई। जैसे-जैसे आग ने भयंकर रूप धारण किया वैसे ही फायर ब्रिगेड की संख्या बढ़ा दी गई। सोमवार देर रात से फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं। ये फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां अभी तक लगभग 15-20 बार पानी ला चुकी है। इसके साथ ही नोएडा प्राधिकरण से 20 टैंकर मिले हैं। कुल मिलाकर अभी तक करीब 300 टैंकर पानी आग बुझाने में लगा चुका है।

ये भी पढ़ेंः Greater नोएडा में 200 छात्रों को बीमार करने वाले हॉस्टल पर कार्रवाई..पढ़िए पूरा मामला

Pic Social media

आग बुझाने में यह आ रही समस्या

यह आग लगभग 2 किलोमीटर लंबे और ढाई किलोमीटर चौड़े इलाके में लगी है। जहां पर आग लगी, वहां पर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा सूखे पत्तों और पेड़ की लकड़ियों को वेस्ट किया जाता है, इस वजह से आग को बुझाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस आग को बुझाना आसान नहीं है। तेज धूप और चलती हवा परेशानी बनी हुई है।

जानिए कैसे लगी आग

जांच में सामने आया है कि यह आग किसी व्यक्ति के द्वारा लगाई गई है। नोएडा के अधिकारी के अनुसार शरारती तत्वों के लोगों ने इस घटनाओं को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि इसको लेकर कुछ अहम सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उसके खिलाफ कठोर एक्शन लिया जाएगा।

आम लोगों को हो रही है परेशानी

जहां पर आग लगी है, उसके आसपास काफी संख्या में लोग रहते हैं। यह इलाका काफी रिहायशी है, जिसके कारण से लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। डंपिंग ग्राउंड में आग लगने की वजह से दूर तक दुर्गंध आ रही है। लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है।