UP में BJP की सीटें इतनी कम कैसे? CM योगी ने तैयार रखे सवालों के जवाब

उत्तरप्रदेश चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

Yogi Adityanath News: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश के परिणाम सबको चौंका देने वाले हैं। लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा बीजेपी (BJP) को नुकसान इसबार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से ही हुआ है। जिस यूपी में बीजेपी ने सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था, उसी यूपी में बीजेपी की सीटें घटकर आधी से भी कम हो गई। इसका परिणाम यह हुआ कि बीजेपी पूर्ण बहुमत तक नहीं पा सकी। उत्तर प्रदेश में बीजेपी के प्रदर्शन पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में सीएम की चुप्पी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः कितना अलग होगा मोदी सरकार का थर्ड टर्म? पढ़िए पूरा विश्लेषण

Pic Social Media

यूपी में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। राजनीतिक जानकारों के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ चुप नहीं है। भले वो कुछ बोल नहीं रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने पूरी फेहरिस्त तैयार कर रखी है। अगर हार पर उनसे कोई भी सवाल-जवाब होते हैं तो योगी साफ कह सकते हैं कि इस चुनाव में उनकी सुनी ही नहीं गई।

सीएम योगी के चुप्पी के पीछे क्या है वजह

राजनीति के जानकारों का मानना है कि सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) के पास बाकायदा एक लिस्ट है जिसके जरिए वो बता सकते हैं कि इन-इन लोगों का उन्होंने विरोध किया था, और वो सभी इस चुनाव में जीत नहीं दिला सके हैं। जबकि उनकी तरफ से पहले ही मनाही की गई थी, वो ये कह सकते हैं कि टिकट बांटने में मनमानी की गई है।

ये भी पढ़ेंः 8 जून को देश में तीसरी बार.. मोदी सरकार

राजनीतिक जानकारों का यह भी कहना है कि अभी तक दस सालों तक ये देखा गया कि पीएम मोदी जो कहते थे वहीं बीजेपी में होता है, लेकिन इस बार की सरकार में बदलाव देखने को मिलेगा। पार्टी के अंदर भी और सरकार के अंदर भी। इसकी वजह यह है कि पार्टी के पास पूर्ण बहुमत नहीं है ऐसे में सरकार और पार्टी में कई केंद्र दिख सकते हैं। जिनकी अनदेखी भारी पड़ सकती है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी की नतीजों के बाद मंगलवार शाम को सभी मंत्रियों और पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की, जिसमें नतीजों को लेकर हार की समीक्षा भी हुई। योगी आदित्यनाथ की ओर से भले ही अभी तक कोई बयान नहीं है, लेकिन, उनकी तैयारी भी पूरी है और उनके पास हर सवाल का जवाब तैयार है।