राहुल मिश्रा, लखनऊ
टीवी मीडिया से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। नैशनल न्यूज़ चैनल भारत24(Bharat24) ने खुद को BARC से अलग कर लिया है। सूत्रों के अनुसार चैनल का यह मानना है कि BARC ratings actually don’t represent the popular public mood and loosing its credibility
खबरों की मानें तो “भारत-24” के दर्शक संख्या में डिजिटल मीडिया पर पिछले 4-5 महीनों में 2000 % ग्रोथ हुई है .. लेकिन वे BARC की ratings में reflect नहीं कर रहे। इस संबंध में चैनल के management ने BARC के वरिष्ठ अधिकारियों से एक- दो बार चर्चा भी की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया। इसलिए आज “भारत-24” ने स्वयं को BARC से अलग करने की घोषणा कर दी है।
सूत्रों के अनुसार अब digital media ratings ही चैनल के Editorial की performance को मापने का पैमाना होगी। वैसे भी अधिकांश दर्शक अब डिजिटल मीडिया पर shift हो चुके हैं। चैनल ने इस बारे में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को एक पत्र भी लिखा है जिसमें BARC के उलझन भरे सिस्टम के स्थान पर डिजिटल मीडिया ratings के आसान और सरल सिस्टम को अपनाने का आग्रह किया गया है।
इसका मुख्य कारण यह है कि डिजिटल मीडिया ratings का system एकदम पारदर्शी है, जिसमें गड़बड़ की कोई संभावना नहीं रहती है। इसके विपरीत BARC के rating सिस्टम में कई ifs and buts रहते हैं। सूत्रों के अनुसार संभवतः इन्हीं सब कारणों से Zee News, NDTV, India News Network ने खुद को पहले से ही BARC सिस्टम से अलग कर रखा है ।
एक साल में पूरे देश में अपना नाम बनाने वाले चैनल भारत 24 अब इसी शृंखला में चौथा ऐसा चैनल हो गया है जिसने स्वयं को BARC rating system से खुद को withdraw करने का एलान किया है।
गौरतलब है कि एक वर्ष पहले “भारत-24” के CEO जगदीश चंद्र ने सार्वजनिक रूप से यह घोषणा की थी कि “भारत-24” देश का पहला TRP Ratings Free चैनल होगा ताकि Editorial staff को ratings की भूल -भुलैया के कारण मानसिक तनाव न सहना पड़े । इस प्रकार आज चैनल की एक वर्ष पुरानी घोषणा ने यथार्थ रूप ले लिया है ।
READ : Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism