एंकर चित्रा त्रिपाठी ने दर्ज कराई FIR..पढ़िए पूरी ख़बर

TV
Spread the love

बड़ी ख़बर टीवी मीडिया से आ रही है। आजतक(Aajtak) की सीनियर एंकर चित्रा त्रिपाठी(Chitra Tripathi) ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करने, भद्दे कमेंट करने और मानसिक तौर पर परेशान करने के आरोप में में मामला दर्ज कराया है. यह मुकदमा नोएडा के सेक्टर 20 थाने में दर्ज कराया गया है. खुद चित्रा त्रिपाठी ने ट्वीट कर इस शिकायत की जानकारी दीं. मंगलवार रात चित्रा त्रिपाठी ने नोएडा के सेक्टर-20 थाने में अमित दामोदर के खिलाफ मानहानि और सोशल मीडिया पर छवि बिगड़ने के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.

शिकायत में क्या ?

पुलिस को दी शिकायत में चित्रा त्रिपाठी ने बताया की उन्हें एक यूजर जिसकी user-id हे दामोदर (@Heydamodar) के नाम से है। वह आए दिन सोशल मीडिया पर उनके बारे में गलत-गलत शब्द लिखकर बदनाम करने का प्रयास कर रहा है. पिछले एक साल से लगातार कुछ लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर उनके चरित्र का हनन किया जा रहा है. होटल में उनके पति अतुल अग्रवाल किसी महिला के साथ पकड़े गए ऐसे शब्दों का प्रयोग करके गलत जानकारी समाज तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. इन सब को पढ़ने के बाद और वह मानसिक और सामाजिक रुप से परेशान है.

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल दो दिन पहले ओडिशा दौरे पर गईं चित्रा त्रिपाठी ने अमित दामोदर नाम के शख्स पर सोशल मीडिया पर अपनी छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए यूपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की मांग की। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अमित दामोदार नाम का शख्स ट्वीटर के  जरिए उनकी इमेज खराब करने की कोशिश कर रहा है।

चित्रा त्रिपाठी पर जिस शख्स ने उंगली उठाई थी..उसने ट्वीट करके चित्रा त्रिपाठी से ट्वीट पर माफी मांगी और अपने किए पर शर्मिंदगी जाहिर की। लेकिन चित्रा त्रिपाठी ने उसी दिन साफ कर दिया था कि जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक वो खामोश नहीं बैठेंगी।

READ :  Chitra Tripathi, Aajtak-Khabrimedia, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism