WHO: विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO एक और महामारी को लेकर चेतावनी दे दी है। आपको बता दें कि WHO ने कोविड-19 (COVID-19) के मद्देनजर अगली महामारी (Epidemic) से निपटने के लिए अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। विश्व स्वास्थ संगठन (World Health Organization) ने वैश्विक तैयारियों को मजबूत करने के लक्ष्य से सदस्य देशों के मंत्रियों और अन्य शीर्ष प्रतिनिधियों के साथ अपनी वार्षिक बैठक शुरू कर दी है। इस बीच एक दिग्गज ब्रिटिश वैज्ञानिक चौंकाने वाला दावा भी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अगली महामारी सिर पर हैं और उसे टाला नहीं जा सकता है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः SBI समेत इन बैंकों के क्रेडिट कार्ड रखने वाले पहले ये ज़रूरी खबर पढ़ लें
द गार्जियन की रिपोर्ट (The Guardian reports) के मुताबिक, ब्रिटेन के पूर्व मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार सर पैट्रिक वालेंस (Sir Patrick Vallance) ने चेतावनी दी है कि एक और महामारी आने वाली है और सरकार को अभी से उसके लिए तैयारियों पर ध्यान देना होगा। हे फेस्टिवल में बोलते हुए, वालेंस ने ब्रिटेन के आगामी संसदीय चुनाव को ध्यान में रखते हुए कहा कि जो भी अगली सरकार आए उसे महत्वपूर्ण मुद्दों को निपटने के लिए तुरंत एक्शन लेना चाहिए।
वालेंस ने आगे कहा कि किसी भी उभरते हुए खतरे को जल्द से जल्द पहचानने के लिए हमें बेहतर निगरानी तंत्र तैयार करना होगा। उन्होंने 2021 में G7 नेताओं को अपना संदेश दोहराते हुए त्वरित प्रतिक्रिया के महत्व पर जोर दिया। वालेंस के मुताबिक अगर किसी बीमारी को हम पहले से पहचान लेंगे, तो टीके और उपचार के जरिए उसे रोका जा सकता है। इससे COVID-19 महामारी के दौरान लगाए गए कठोर प्रतिबंधों से बचा जा सकता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हालांकि ये सुधार संभव हैं, लेकिन फिर भी इन सुधारों के लिए महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय समन्वय की भी जरूरत है।
ये भी पढ़ेंः Career In Ayurveda: आयुर्वेदिक डॉक्टर बनने के लिए 12वीं के बाद करें ये कोर्स
उन्होंने आगे कहा कि साल 2023 आते-आते, G7 उन सभी बिंदुओं को एक तरह से भूल गया था जो उन्होंने 2021 में उठाए थे। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि हमारे पास एक सेना होनी चाहिए, इसलिए नहीं कि इस साल युद्ध होने वाला है, बल्कि हम जानते हैं कि एक राष्ट्र के रूप में हमें जो चाहिए उसका यह एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमें महामारी के निपटने की तैयारी को भी उसी संदर्भ के साथ देखने की जरूरत है। इसे एक आसान चीज के रूप में नहीं देखना चाहिए कि जब महामारी का कोई संकेत न हो तो फिर क्या ही करना… क्योंकि महामारी का कोई संकेत नहीं होता है।
उनकी ये चेतावनी ऐसे समय में आई है जब WHO अगली महामारी के लिए मीटिंग कर रहा है। लेकिन मीटिंग में सबसे ज्यादा महत्वाकांक्षी परियोजना महामारी को लेकर एक संधि पर हस्ताक्षर करना है लेकिन मसौदा नहीं तैयार किए जा सकने के चलते यह ठंडे बस्ते में है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने इस बात पर जोर दिया है कि शुक्रवार तक इस पर एकजुट नहीं हो सकना कोई नाकामी नहीं है और इस हफ्ते वर्ल्ड हेल्थ असेंबली आगे की राह तैयार कर सकती है।