CM योगी 5 साल में यूपी को कहां पहुंचाएंगे..जानिए सीक्रेट टिप्स

उत्तरप्रदेश
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

CM Yogi News: 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की अर्थव्यवस्था पहले से चार गुना बढ़ जाने की बात कही। कल यानी मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम योगी ने यूपी की जनता को विश्वास दिलाया कि अगले पांच वर्षों में यूपी की अर्थव्यवस्था और चार गुना बढ़ जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Noida में चलती कार पर ड्रामा..जुर्माना इतना कि उड़े होश

Pic Social Media

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की बात कही है और उत्तर प्रदेश को भी देश को विश्वशक्ति बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद सीएम योगी लोगों को संबोधित कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: Delhi-NCR को जाम से राहत दिलाने वाली बड़ी ख़बर

आगे मुख्यमंत्री योगी (Cm Yogi) ने कहा कि बीते छह साल में हम उत्तर प्रदेश की जीएसडीपी को दोगुना करने में सक्षम हुए हैं। हम प्रति व्यक्ति आय को भी दोगुना करने में सफल रहे हैं। हमने उस अवधि के दौरान ऐसा किया जिसमें कोविड महामारी की अवधि भी शामिल थी इसलिए, इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि हम अगले पांच वर्षों में राज्य की अर्थव्यवस्था को चार गुना बढ़ ले जाएंगे। इस दौरान सीएम योगी ने लोगों की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों का भी किया।

सबसे युवा राज्य यूपी- सीएम योगी आदित्यनााथ
सीएम योगी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह अमृत काल का पहला ऐसा उत्सव था और 25 साल बाद भारत आजादी के 100 साल का जश्न मनाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को भारत की प्रगति यात्रा में शामिल होना चाहिए। उत्तर प्रदेश में भारत की आबादी का पांचवां हिस्सा, 11 प्रतिशत कृषि भूमि और देश का 20 प्रतिशत खाद्यान्न पैदा होता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत का सबसे युवा राज्य भी है और अगर भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है तो उत्तर प्रदेश को पांच साल में एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना होगा। सीएम योगी ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की उत्कृष्ट यात्रा रही है।
किसी पहचान की मोहताज नहीं यूपी
सीएम ने कहा कि यूपी को अब सभी एक अलग नजर से देखते है। यूपी में भी कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर काफी सुधार हुआ है और लोग अब सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सीएम योगी बोले-उत्तर प्रदेश अब निवेश के गंतव्य के रूप में स्थापित हो गया है। उन्होंने कहा कि राज्य ने 10 से 12 फरवरी 2023 तक यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन किया और 36 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। इस निवेश के लागू होने पर 1 करोड़ नौकरियां पैदा होंगी।
READ: Up news, Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi