ख़बर टीवी मीडिया से है। न्यूज़18 इंडिया(Network18) के तेज तर्रार प्रोड्यूसर प्रत्यूष ने चैनल को अलविदा कह दिया है। प्रत्यूष का नया ठिकाना ज़ी मीडिया(Zee Media) है।
तेजाबी लेखन। बन गया तो सीधे-सीधे नहीं तो दरेरा देकर लिखने वाले। शो कोई हो…कारोबार का। त्योहार का। देसी सियासत का। विदेशी साज़िश का। बॉलीवुड का या अपराध का। प्रत्यूष की स्क्रिप्ट बोलती है। यही वजह है कि 16 सालों से प्रत्यूष ने इंडिया न्यूज़,सीएनईबी,न्यूज़ 24,ज़ी बिज़नेस,ज़ी हिन्दुस्तान, इंडिया टीवी,आज तक में अलग अलग भूमिका निभाई। उम्मीद है कि नए और विश्वसनीय चैनल में प्रत्यूष अपना जलवा बरकरार रखेंगे।
ख़बरी मीडिया की तरफ से प्रत्यूष को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।