कुमार विकास के साथ नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
गर्मी से परेशान यूपी वासियों के लिए आज हम एक ऐसी खबर लेकर आएं हैं जो बड़ी राहत देने वाली है। क्योंकि पिछले कुछ दिनों से गर्मी और उमस ने लोगों की नींद उड़ा रखी है। मौसम विभाग की मानें तो 25 जून से पश्चिमी यूपी में मॉनसून पूरी तरह एक्टिव हो जाएगा। वहीं 26 जून से यूपी में हर जगह बारिश के आसार दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Noida News: स्कूल के स्वीमिंग पूल में डूब गए चार्टेड अकाउंटेंट
वहीं लखनऊ और आसपास के इलाकों में बारिश भी शुरू हो गई है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी एके सिंह के अनुसार इस वक्त मानसून की ट्रफ लाइन पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तरी ओडिशा होते हुए पूर्वी बिहार और उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक पहुंच रही है। वहीं नॉर्थ ईस्ट में मॉनसून जमकर तबाही मचा रही है। खासकर असम के 22 जिलों में बाढ़ से 5 लाख लोग प्रभावित हैं। वहीं 1300 गांव पानी में डूब गए हैं।
ये भी पढ़ें: Greater Noida में ‘मौत’ के ख़ेल का वीडियो!
नॉर्थईस्ट – असम, मेघालय, सिक्किम में अगले 5 दिन बारिश
मौसम विभाग ने देश के पूर्वी राज्यों असम, मेघालय, सिक्किम में अगले 5 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है। असम और मेघालय में 23 जून को भारी बारिश होगी। इसके अलावा सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में 23 जून तक बारिश होगी।
पूर्वी भारत- बिहार, पश्चिम बंगाल ओडिशा में 25 जून तक बारिश
देश के पूर्वी राज्यों बिहार, पश्चिम बंगाल ओडिशा में 25 जून तक बारिश होने की संभावना है। बिहार में शुक्रवार को तेज बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिम बंगाल में 25 जून तक बारिश का अलर्ट है। ओडिशा में 23 से 25 जून तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई।
नॉर्थवेस्ट- UP, उत्तराखंड, दिल्ली, हिमाचल में अगले तीन दिन बारिश
हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 23 से बारिश शुरू हो सकती है, जो अगले तीन से चार दिनों तक रहेगी। उत्तर प्रदेश में 25 और 26 को भारी बारिश होगी। वहीं उत्तराखंड में भी 26 जून तक तेज बारिश का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश में 24 से 26 जून के बीच भारी बारिश होगी। इसके अलावा पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी अगले तीन दिन बारिश की संभावना है।
मध्य भारत – MP, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में 26 जून तक बारिश
मध्य प्रदेश में 23 से 26 जून तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी 26 जून तक बारिश होगी। वहीं विदर्भ में 24 जून से शुरू होने वाली बारिश 26 जून तक चल सकती है।
साउथ स्टेट- तेलंगाना में मानसूनी बारिश, कर्नाटक में दो दिन होगी बारिश
देश के दक्षिणी राज्यों में अगले पांच दिन तेज बारिश होने की संभावना है। आंध्र प्रदेश में 24 जून तक बारिश हो सकती है। वहीं कर्नाटक और तेलंगाना में 26 जून तक बारिश की भविष्यवाणी की गई।
पश्चिमी भारत – महाराष्ट्र, गुजरात में 25 से 26 जून तक बारिश
देश के पश्चिमी राज्यों की बात करें तो, महाराष्ट्र और गुजरात में 25 और 26 जून को तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा कोंकण और गोवा में 23 जून से शुरु हुई बारिश 26 जून तक जारी रह सकती है।
क्या है मॉनसून?
मॉनसून (Monsoon) एक मौसमी हवा होती है, जो बारिश का कारण बनती है. अरब सागर की ओर से भारत के दक्षिण-पश्चिम तट पर आने वाली हवाओं को मॉनसून कहते हैं. जो भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश आदि में भारी बारिश कराती हैं. ये ऐसी मौसमी हवाएं होती हैं, जो दक्षिणी एशिया क्षेत्र में जून से सितंबर तक यानी चार महीने तक सक्रिय रहती हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो मॉनसून शब्द का प्रयोग मौसमी रूप से बदलते पैटर्न से होने वाली बारिश के चरण को समझने लिए किया जाता है. इस शब्द का इस्तेमाल पहली बार ब्रिटिश भारत और पड़ोसी देशों में बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से बहने वाली बड़ी मौसमी हवाओं को समझने के लिए किया गया था. ये हवाएं क्षेत्र में भारी बारिश लाती हैं.