Weather Alert: नोएडा समेत यूपी के इन जिलों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट, हो जाइए सावधान
Weather Alert: दिल्ली-नोएडा (Delhi-Noida) समेत पूरे उत्तर भारत के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम बदलने से लोगों को जहां भयंकर गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लोगों को बहुत ही जल्द भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिलने वाली है। लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटे में पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेजी बारिश की उम्मीद जताई है। इस दौरान नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ (Meerut) समेत यूपी के 30 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आज से 23 मई तक कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी देखने को मिल सकता है।

ये भी पढे़ंः Ramayan Theme Park: NCR में यहां बनने जा रहा है रामायण थीम पार्क
इन जिलों में वज्रपात की संभावना
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज यानी 19 मई को पूर्वी और पश्चिमी यूपी (UP Aaj Ka Mausam) के कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बिजली भी गिरने की संभावना है। इसमें गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, कुशीनगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सहारनपुर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, संत कबीर नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा, हाथरस, आगरा, बरेली,संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाके शामिल हैं।
इन जिलों में चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग (IMD) ने इन जिलों में झोंकेदार हवाएं चलने के कयास लगाए हैं। इनमें गौतम बुद्ध नगर, शामली, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बदायूं, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलन्दशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल एवं आसपास के इलाके शामिल हैं. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 40-50 किमी/घंटे रहने की संभावना जताई है।
20 मई को इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने 20 मई को भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार 20 मई को गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मऊ, बलिया, देवरिया, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, गोरखपुर,बस्ती, कुशीनगर, संत कबीर नगर और महाराजगंज जिले शामिल हैं। साथ ही सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, बाराबंकी, अयोध्या, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाकों में भी संभावनाएं जताई गई हैं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लाखों लोगों के लिए अच्छी और बड़ी खुशखबरी
इन जिलों में आंधी-तूफान
मौसम विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, एवं आसपास के इलाकों में आंधी-तूफान का पूर्वानुमान लगाया है। इस दौरान 40-50 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।