ATM

Noida के इस ATM से निकल रहा है पानी..पढ़िए क्या है पूरी कहानी

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

नोएडा के इस ATM से जुड़ी खबर आपको खुश कर देने वाली है, पढ़िए पूरी खबर

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोए़डा से ATM से जुड़ी एक बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में लोगों को पानी पीने के लिए बोतल के पानी पर निर्भर रहते हैं। यहां रहने वालों को स्वच्छ जल (Clean water) नहीं मिल पा रहा है। लोगों को स्वच्छ जल मिल सके इसके लिए नोएडा में गंगाजल जल की भी सप्लाई हो रही है। लेकिन इसके बाद भी यहां का पानी पीने योग्य नहीं मिल पाता है।

ये भी पढ़ेंः Noida: महागुन के फ्लैट खरीदार गुस्से में क्यों हैं ? वजह जान लीजिए

Pic Social Media

अब पानी की समस्या को लेकर नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने एक नई शुरुआत कर दी है। जहां शहर के लोगों को सार्वजनिक तौर पर शुद्ध जल की सुविधा देनें के लिए वाटर एटीएम (Water ATM) लगा दिया गया है। आपको बता दें कि सेक्टर-37 में हरिजन बस्ती के पास और सेक्टर-35 के मोरना बस डिपो में नोएडा प्राधिकरण की तरफ से लगाए गए वाटर ATM का उद्घाटन नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने कर दिया है। अब यहां कार्ड स्वैप करने पर ही पानी मिलेगा।

एक बार में 20 लीटर तक एटीएम देगा पानी

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के सीईओ लोकेश एम ने जानकारी दी कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी (CSR) के अनुसार प्राधिकरण के जल विभाग की तरफ से इसे लगाया गया है। वाटर ATM के माध्यम से लोगों को स्वच्छ और ठंडे पेयजल की आपूर्ति (Supply of Drinking Water) निशुल्क की जाएगी। इस वाटर एटीएम को सुबह 7 बजे से 12 बजे तक और शाम में 5 बजे से 8 बजे तक चलाया जाएगा।
प्राधिकरण के जल विभाग के जीएम आरपी सिंह (GM RP Singh) ने कहा कि इस वाटर एटीएम से दो तरीके की ऑटोमेटिक कार्ड ऑपरेटेड वाटर वेंडिंग मशीन लगाई गई है। इसकी सहायता से एक बार में एक कार्ड से एक लीटर और दूसरे कार्ड से 20 लीटर पानी मिलेगा। हालांकि इसमें नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी सहायता करेंगे। जिसे भी पानी लेना होगा, उसे बताना होगा कि कितना पानी चाहिए।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में 25 हजार फ्लैट तैयार..लेकिन चाबी नहीं दे रहे बिल्डर

कितनी है वाटर एटीएम की क्षमता

आपको बता दें कि इस वाटर एटीएम की क्षमता 1000 लीटर प्रति घंटा है, जिसमें सैंड फिल्टरेशन, कार्बन फिल्टरेशन, 5-10 माइक्रो फिल्ट्रेशन और पेबल्स फिल्ट्रेशन की सहायता से पानी की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रयोग किया गया है। इसके साथ ही इस वाटर एटीएम के पानी को और शुद्ध करने के लिए एवं अन्य अशुद्धियों को दूर करने के लिए आरओ की व्यवस्था भी है।