लाखों के फ्लैट लेकिन पानी मयस्सर नहीं। ये हाल है ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी ला रेजीडेंसिया की। जहां सोसायटी में 30 घंटे से पानी नहीं आया है। खबरों के मुताबिक पानी का मोटर खराब हो जाने से घरों में पानी आना बंद हो गया। जितना पानी टैंक में जमा था वो दिन तक खत्म हो गया। पानी नहीं आन से सोसायटी में हाहाकार मच गया। सोसायटी के 19 टावरों में 1200 से ज्यादा लोग रहते हैं। यहां रहने वाले लोगों के मुताबिक बिल्डर ने मोटर बदलने में लापरवाही बरती जिसकी वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों को बाजार से पानी खरीद कर पीना पड़ा। लोग समय पर ऑफिस नहीं पहुंच सके।
सबमर्सिबल खराब होने का आरोप
निवासियों ने बताया कि सोसाइटी में ग्रेनो प्राधिकरण से पानी की आपूर्ति होती, लेकिन वह पर्याप्त नहीं है। इस कारण बिल्डर सबमर्सिबल से जलापूर्ति करता है, जो अवैध है। सबमर्सिबल खराब होने से आपूर्ति कम हो गई। आरोप है कि बिल्डर सबमर्सिबल की जगह अन्य मोटर खराब होना बता रहा है। वहीं, प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि सबमर्सिबल खराब होने की जानकारी नहीं है। अंडरग्राउंड टैंक से टावरों में पानी पहुंचाने वाली मोटर खराब होने की जानकारी मिली है। पानी की समस्या से जूझ रहे सोसायटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
READ: Water Crisis, La Residentia-Greater Noida west-khabrimedia, Latest Greater Noida News