Filmmaker journalist vikram Bhargava is no more

Vikram Bhargava: पत्रकार, फिल्ममेकर विक्रम भार्गव का निधन, साथी पत्रकारों में शोक की लहर

TV
Spread the love

Vikram Bhargava: मीडिया जगत से दुखद ख़बर आ रही है। मंझे हुए पत्रकार और फिल्म मेकर विक्रम भार्गव का निधन हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के लैंसडाउन में कार्डिएक अरेस्ट की वजह से वो दुनिया को अलविदा कह गए। विक्रम के असामयिक निधन की खबर मिलते ही परिजन, साथी पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके दोस्तों के मुताबिक विक्रम जितने अच्छे प्रोफेशनल थे, उससे कहीं ज्यादा अच्छे इंसान।

आपको बता दें 2005 में विक्रम भार्गव प्रोमो प्रोड्यूसर के तौर पर ज़ी न्यूज़ से जुड़े उसके बाद वो बतौर क्रिएडिव डायरेक्टर नेटवर्क18 का हिस्सा बने। फिर विक्रम ने 3 सालों तक फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाई। उसके बाद विक्रम वीडियो प्रोड्क्शन एक्सपर्ट के तौर पर IPE Global नाम की कंपनी से जुड़े। फिलहाल विक्रम Project Analyst के तौर पर UNDP का हिस्सा थे।

ख़बरी मीडिया की तरफ से विक्रम भार्गव को भावभीनी श्रद्धांजलि!!