Greater Noida में हिंडन की ‘विनाशलीला’ का वीडियो

दिल्ली NCR
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

एक तरफ यमुना तो दूसरी तरफ हिंडन में आई बाढ़ ने तबाही मचानी शुरू कर दी है।  नोएडा और गाजियाबाद में हिंडन नदी में बढ़े जलस्तर की वजह से कई गांव डूब गए है तो वहीं 5 लाख लोग इससे प्रभावित हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: नोएडा के वेदवन पार्क को जाम से राहत दिलाने वाली ख़बर

मंगलवार दोपहर को हिंडन नदी में अचानक से तेजी से बढ़ने लगी और इसका आलम ये रहा कि ग्रेटर नोएडा के सुतयाना गांव में ओला कैब कंपनी की यार्ड में पूरा पानी भर गया और इसमे 400 से ज्यादा गाड़ियां डूब गई। ओला कंपनी ने इस यार्ड को इंश्योरेंस से खिंची हुई गाडियों के लिए बनाई है जहां करीब 400 गाड़ियां खड़ी थी और जैसे ही पानी बढ़ना शुरू हुआ सभी गाड़ियां इसमे डूब गई।

ये भी पढ़ें: Greater Noida: पंचशील ग्रीन्स1 का ‘सिर फुटौवल’ वाला वीडियो

गौरतलब है कि हिंडन नदी का जलस्तर पिछले 5-6 दिनों से लगातार बढ़ता ही जा रहा है और इसकी चपेट में करीब 30 से ज्यादा गांव चुके है यहां रहने वाले लोग अपना अपना घर छोड़कर जाने को मजबूर हो गए। हालांकि प्रशासन अपने स्तर पर हर तरह की मदद कर रहा है और NDRF की टीम भी लगातार लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाक़ो से सुरक्षित स्थान पर ले जा रही है।

READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi