Vastu Tips: इन 3 चीजों को कभी भूलकर भी न रखें खाली, नहीं होगा बड़ा नुकसान
Vastu Tips: हमारे घर का वास्तु केवल उसकी बनावट और दिशा से ही नहीं, बल्कि उसमें रखी गई वस्तुओं से भी प्रभावित होता है। घर में सही जगह पर सही वस्तु रखने से जहां सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का संचार होता है, वहीं कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जिन्हें रखने से नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) का संचार होने लगता है। कई बार हम अनजाने में ऐसी वस्तुएं घर में रख लेते हैं जो वास्तु दोष (Vastu Defects) का भी कारण बन जाती हैं और हमारे जीवन में मुसीबत आने लगती है। वास्तु शास्त्र में कुछ चीजों का खाली रखने से मना किया गया है। आइए आज के इस खबर में जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार किन चीजों को कभी खाली नहीं रखना चाहिए….
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर में है तिजोरी तो रखें इन बातों का ख़्याल
पर्स
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक, आपको कभी भी अपने पर्स (Purse) या बटुआ से पूरे पैसे नहीं निकालना चाहिए। क्योंकि, ऐसा करने से आपके धन का प्रवाह रुक सकता है या कम हो सकता है। जिससे आपको आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है। वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि जब आप अपने पर्स या बटुआ को पैसों से भरा रखते हैं तो यह आर्थिक समृद्धि को आकर्षित करता है। इसलिए आपको कभी अपने पर्स को खाली नहीं छोड़ना चाहिए।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बाथरूम की बाल्टी
घर में बाथरूम एक ऐसा स्थान होता है, जहां वास्तु सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। बाथरूम में हमेशा पानी का प्रवाह होता रहता है और वास्तु शास्त्र में पानी को धन और समृद्धि का प्रतीक बताया गया है। वास्तु शास्त्र के जानकारों का मानना है कि बाथरूम में जब बाल्टी को खाली छोड़ते हैं तो उस स्थान के भीतर जल ऊर्जा के प्राकृतिक प्रवाह में बाधा उत्पन्न होती है और इससे आपको धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
इसके साथ ही आपको बता दें कि बाथरूम (Bathroom) में रखी हुई बाल्टी हमेशा साफ सुथरी होनी चाहिए। क्योंकि आप अपने दिन की शुरुआत नहाने के साथ करती हैं और यदि आप गंदी बाल्टी का इस्तेमाल करेंगी तो ये आपके मानसिक विकार का कारण बन सकता है।
यह भी जान लें कि कभी भी काले रंग की बाल्टी का प्रयोग नहीं करना चाहिए। काली बाल्टी घर में कष्टों का कारण बन सकती है। बाथरूम के लिए बाल्टी का सबसे अच्छा रंग नीला होता है।
बाल्टी में हमेशा साफ पानी भरकर रखना चाहिए। कभी बाल्टी में गंदा पानी न भरकर रखें। बाल्टी में भरा गंदा पानी दुर्भाग्य का कारण बन सकती है वहीं साफ पानी से भरी बाल्टी परिवार में सद्भाव लाते हैं।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: ये 5 चीज़ें कभी उधार ना मांगें
खाली फूलदान
आपके घर में रखे फूलदान (Vase) भी वास्तु को बहुत प्रभावित करते हैं। फूलदान घर की सिर्फ रौनक ही नहीं होते हैं बल्कि ये रिश्तों और संबंधों के खिलने का संकेत भी देते हैं। लेकिन जब आप इन्हें खाली रखते हैं तो यह आपके घर में खालीपन का संकेत देने लगते हैं। वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक, खाली फूलदान रिश्तों और संबंधों में जीवंतता की कमी को दर्शाते हैं। इसलिए कभी भी फूलदान को खाली नहीं छोड़ना चाहिए।
Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।