Vastu Tips: दिवाली पर इन वास्तु नियमों का करें पालन, वास्तु दोष से मिलेगा छुटकारा
Vastu Tips: दीवाली का पर्व केवल दीप जलाने और मिठाइयों तक सीमित नहीं है, यह दिन जीवन में नई ऊर्जा, सकारात्मकता (Positivity) और सौभाग्य के स्वागत का समय है। इस दिन को विशेष बनाने के लिए लोग मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते हैं ताकि उनके जीवन में खुशहाली और समृद्धि का आगमन हो। मान्यताओं के अनुसार, दीवाली (Diwali) पर किए गए पूजन से न केवल घर में सुख-समृद्धि आती है, बल्कि हर प्रकार की बाधाएं भी दूर होती है। दिवाली के दिन पूजन के लिए वास्तु अनुसार सर्वप्रथम घर के उत्तर और पूर्व के बीच के स्थान को साफ-सुथरा कर देवपूजन के अनुरूप तैयार करना चाहिए। वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में पूर्व और उत्तर (North east) के कोने को ईशान कोण कहते हैं, ईशान से ही लक्ष्मी का प्रवेश घर में होता है, अतः इसी स्थान पर दिवाली पर पूजन करना चाहिए। आइए, जानते हैं दिवाली पर पूजन से जुड़े हुए वास्तु नियम जिनका पालन करने से होती है साल भर धन वर्षा…
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर में कलह-क्लेश कम करने के लिए रोजाना पढ़ें Hanuman Chalisa…
घर के मंदिर (Mandir) रखी हुई विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्ति, चित्रों में से जो भी खंडित हो गई हों या जो यंत्र धूमिल पड़ गए हों, उन्हें हटा दें और उनके स्थान पर नई मूर्ति, यंत्र आदि की स्थापना कर लें। यह दिवाली (Diwali) के दिन पूजन से पहले भी आप कर सकते हैं। यंत्रों में बनी आकृति का विशेष महत्व बताया गया है, अगर वह आकृति कहीं से मिट गई हो तो उस यंत्र को घर पर रखने से उर्जा का असंतुलन हो सकता है जिससे उसका कुप्रभाव देखने को मिल सकता है जिससे आपके जीवन में परेशानियां आ सकती हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
दिवाली (Diwali) से पहले घर में अगर कोई लाइट, बल्ब, ट्यूबलाइट (Tubelight) फ्यूज हो गई हो या खराब हो गई होतो उसे बदलकर उस स्थान पर नया बल्ब लगा दें। दिवाली की सफाई के दौरान घर-ऑफिस की उन सभी चीजों को हटा दें जिनका अब उपयोग नहीं रह गया है। अक्सर अनुपयोगी खराब वस्तुओं को बाद में ठीक करवाने लेने का विचार करके लोग उस कबाड़ को सालों घर में संजो कर रखे रखते हैं। वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक इससे उत्पन्न होने वाली निगेटेवि एनर्जी सुख-समृद्धि को बाधित करती है। अतः इस दीपावली पर जितना हो सके उतना घर से कबाड़ को बाहर कर दें, इससे घर से निगेटिव एनर्जी दूर होगी और मां लक्ष्मी का आगमन होता है।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: इस दिवाली कैसे करें अपने घर की लाइटिंग, जानिए वास्तु टिप्स में…
घर के मेन गेट (Main Gate) पर ओम्, स्वास्तिक, त्रिशूल, कलश आदि मांगलिक चिह्न दीपावली के दिन जरूर बनाएं, साथ ही आम, अशोक की पत्तियों की माला तोरण के रूप में घर की प्रत्येक चौखट पर अवश्य लगाएं, यह सभी वस्तुएं लक्ष्मी जी को अतिप्रिय मानी गई हैं। जिस भी घर में तोरण लगा होता है वहां मां लक्ष्मी जरूर जाती हैं।
घर के मेन गेट (Main Gate) पर रोशनी की कमी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि लक्ष्मी का आगमन स्वच्छ, सुन्दर स्थान पर ही होता है। अमावस्या की काली अंधेरी रात के अंधियारे का दीपावली के जगमग करते दीयों के प्रकाश से नाश होता है, घर पर लाइट की जगमगाहट करते समय भवन के पर्वू-उत्तर हिस्से में पीले एवं लाल बल्बों से युक्त लड़ी लगानी चाहिए।
दीपक जलाएं
दीवाली (Diwali) के दिन घर के सभी कमरे में दीप जलाना शुभ माना जाता है। यह न केवल घर को रोशनी से भर देता है, बल्कि अंधकार को दूर कर पॉजिटिव एनर्जी का संचार करता है। मेन गेट पर भी 5 दीपक जलाएं ताकि मां लक्ष्मी का प्रवेश हो।
दिवाली के दिन नए कपड़े पहनना भी शुभकारी माना गया है। इससे न केवल आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि यह समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है। महिलाओं के लिए विशेष रूप से आभूषण धारण करना शुभ होता है, क्योंकि इससे लक्ष्मीजी का प्रतीकात्मक स्वागत होता है।
Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।