नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Vastu Tips: लाख कोशिशों और कड़ी मेहनत के बाद भी आपकी आर्थिक स्थित में कोई बदलाव नहीं आ रहा है, या मनपसंद जॉब नहीं मिल रही है। तो वास्तु में कुछ आसान से उपायों के बारे में बताया गया है। सोने से पहले सिरहाने में यदि ये चीजें रख लेते हैं तो नौकरी में आने वाली कई तरह कि समस्याएं टल जाती हैं। इससे न केवल वस्ती दोष दूर हो जाएगा साथ ही आपको शांति भी मिलेगी और स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं भी दूर हो जाएंगी।
जानिए सोने से पहले क्या करना वास्तु के अनुसार अच्छा होता है
तुलसी और हरी इलायची को रखें तकिए के नीचे
तुलसी और हरी इलायची को सोते वक्त सिर के नीचे रखते हैं तो आपका सोया हुआ भाग्य भी जाग उठता है। आपके जीवन में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है और हर तरह की नेगेटिव एनर्जी दूर होती जाती है। यदि सोए हुए भाग्य की वजह से काम नहीं बन रहे हैं, तो इस उपाय को अपना सकते हैं।
हल्दी को गांठ
सोते समय तकिए के नीचे हल्दी की गांठ को रखकर सोने से नौकरी का योग बनता है और धनधान्य की कमी दूर होती जाती है। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें कठिन कोशिशों के बाद नौकरी मिलती है, उन्हें अपने सिरहाने में हल्दी की गांठ रखकर सोना चाहिए।
मोरपंख
मोरपंख सिरहाने के पास रख के सोने से धन दौलत की कमी दूर होती जाती है। साथ ही यदि नौकरी में समस्याएं आती हैं तो इससे भी काफी हद तक लाभ मिलता है। इसलिए सिरहाने के पास मोर पंख रख के आप सो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: पैसे वाला पेड़ देख लीजिए..घर में लगाने से बीमारी भी दूर होगी
एक रुपए का सिक्का
सोने से पहले सिरहाने के पास एक रुपए का सिक्का रखने से सेहत से जुड़े कई सारे लाभ मिलते हैं। बीमारियों से निजात मिल जाता है, साथ ही शरीर से जुड़ी कई तरह की बीमारियां भी दूर हो जाती हैं।