Vastu Tips

Vastu Tips: घर में खुशहाली लाने वाला फूल

Vastu-homes
Spread the love

Vastu Tips: घर में लगाइए ये पौधा, आएगी खुशहाली

Vastu Tips: हर कोई चाहता है कि उसके घर में सुख शांत बनी रहे और खुशहाली आए। बहुत से लोग बहुत पैसा कमाते हैं लेकिन इससे बाद भी उनके घर में-जीवन में खुशहाली नहीं होती है। कई बार कमाया हुआ पैसा टिकता नहीं है। तो वहीं बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको महीने के आखिर में घर चलाने के लिए दोस्तों या रिश्तेदारों से आर्थिक सहायता (Financial Support) भी लेनी पड़ती है। इससे व्यक्ति कर्ज में डूब जाता है या फिर महीने की तनख्वाह पूरी तरह खत्म हो जाती है। इसी कारण से लोग कम खर्च करने की कोशिश करते हैं। लेकिन खर्च इतना ज्यादा होता है कि इसके बिना काम नहीं चल सकता। ऐसे में वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कुछ उपाय बताए जा रहे हैं, जिनसे पैसा हमेशा आपके पास बना रहे। आइए जानते हैं कौन से हैं वो उपाय…

ये भी पढे़ंः Vastu Tips: ऑफिस टेबल पर ना रखें ये पौधे..तरक्की में बन सकते हैं रोड़ा!

Pic Social media

अगर आप अपने घर की बालकनी या आंगन में पारिजात का पौधा (Parijat Plant) लगाते हैं, तो इसका आपके जीवन पर काफी काफी सकारात्मक बदलाव आएगा। पारिजात के फूल को हिंदू धर्म में पवित्र पौधा माना गया है। पारिजात का फूल आपने कई जगहों पर देखा होगा। ज्योतिषिय शास्त्र (Astrology) के मुताबिक जिस घर में पारिजात का पौधा होता है उस घर में लक्ष्मी रहती हैं। अगर पारिजात फूल का पौधा सही दिशा में लगाया जाए तो कई तरह की समस्याएं खत्म होने लगती हैं। आइए जानते हैं घर में पारिजात का पौधा रखने से क्या फायदे होते हैं।

बनी रहेगी घर में बरकत

पारिजात का फूल (Parijat Flower) देवी लक्ष्मी को बहुत ही ज्यादा प्रिय है। ऐसा माना जाता है कि इस फूल की सुगंध जहां भी होती है वहां देवी लक्ष्मी रुकती जरूर हैं। इसलिए पारिजात का पौधा घर में रखने से उनकी आर्थिक स्थिति सही होती है। ऐसा कहा जाता है कि ऐसे लोग दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करते हैं। साथ ही घर के लोगों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: कलाई से कलावा उतारने का सही समय क्या है?

नकारात्मक ऊर्जा भी होगी दूर

अगर घर के अंदर पारिजात का पौधा लगाया जाए तो घर की निगेटिवी दूर हो जाती है। यदि इस पौधे को घर की उत्तर या पूर्व दिशा में लगाया जाए तो घर के वास्तु दोष दूर हो जाते हैं। इस पौधे के फूल को देखने के बाद जीवन में शांति मिलती है, मन को बहुत संतुष्टि मिलती है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मिलेगी अच्छी नौकरी

अगर आप अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं या फिर आपको नौकरी में मनचाही सफलता नहीं मिल रही है, साथ ही व्यापार में भी सफलता नहीं मिल रही है तो 21 पारिजात के फूलों को लाल कपड़े में बांधकर घर में लक्ष्मी देवी के सामने रख दें। माना जाता है कि ऐसा करने से हमारी तरक्की होती है। साथ ही नौकरी के भी अच्छे मौके भी मिलते हैं।

रुका हुआ पैसा भी वापस मिलेगा

इसके साथ ही घर में पारिजात का पौधा लगाने से एक और लाभ होता है। आपका पैसा जहां फंसा हुआ है वह भी वापस मिल जाता है, साथ ही आप कर्ज मुक्त भी हो सकते हैं। पारिजात पौधे का केवल एक टुकड़ा लाल कपड़े में बांधकर देवी लक्ष्मी के सामने रखना चाहिए। इसके बाद देवी लक्ष्मी और पौधे के टुकड़े की विधि-विधान से पूजा करें, उस पौधे पर हल्दी और कुमकुम लगाएं। वास्तु शास्त्र के मुताबिक आपको कनकधारा स्त्रोत का पाठ करना चाहिए, इससे आपको अवश्य लाभ होगा।

Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।