Vastu Tips: इन जगहों पर ना बनाएं घर..होगी हमेशा अशांति

Vastu-homes
Spread the love

Vastu Tips: जब भी हमें नया घर लेना होता है या नया घर (New Home) बनाना होता है तो हम अच्छी जमीन की तलाश करते हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि घर बनाने के लिए कौन सी जमीन अच्छी है। इसके लिए आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) का नीति शास्त्र काफी सहायता करता है। साथ ही यह ग्रंथ उन सिद्धांतों का भी वर्णन करता है, जिन्हें अपनाकर व्यक्ति अपने जीवन में कई सकारात्मक बदलाव (Positive Change) देख सकता है। घर बनाने से पहले व्यक्ति अपनी सुविधा के मुताबिक कई बातों का ध्यान रखता है। वहीं आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने अपने नीति शास्त्र में कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताया है, जहां कभी भी घर नहीं बनाना चाहिए। आइए जानते हैं विस्तार से….

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: अपने घर के वास्तु दोष को ऐसे दूर करें

Pic Social media

इस बात का रखें खास ख्याल

नीति शास्त्र में बताया गया है कि व्यक्ति को ऐसी जगह पर भूलकर भी घर नहीं बनाना चाहिए, जहां आजीविका अर्थ धन कमाने का साधन न हो। क्योंकि यह आपके लिए जीवनभर के लिए समस्या पैदा कर सकता है। इसलिए हमेशा ऐसे स्थान का ही चयन करें जहां आय के स्रोत मिल सकें।

हो सकती है परेशानी

आचार्य चाणक्य के मुताबिक, किसी व्यक्ति को ऐसी जगह घर बनाने से नहीं बनाना चाहिए, जहां लोक-लाज का डर हो और कानून का कोई डर हो। क्योंकि यह भी आपके लिए आगे चलकर मुश्किलें खड़ी कर सकता है। इसलिए घर बनाने से पहले उस जगह की अच्छे से जांच-पड़ताल कर लें।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips For Plants :घर में इन 3 पौधों को लगाने से पहले इनकी सही दिशा जान लीजिए

यहां बनाएं घर

आचार्य चाणक्य के मुताबिक घर हमेशा ऐसी जगह बनाना चाहिए, जहां परोपकारी लोग रहते हों और उनमें त्याग की भावना हो। साथ ही जहां लोग दान-पुण्य करते हों। क्योंकि उनकी संगति का असर आस पास के भी लोगों पर पड़ेगा और आपको आने वाले जीवन में बहुत से लाभ प्राप्त होंगे।