Vastu Tips:घर में खुशहाली लाने के लिए रोज़ करें ये काम

Vastu-homes
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के मुताबिक कुछ चीजें डिटेल में बताई गई हैं. जैसे कि कुछ कामों को न किया जाए तो गृह कलेश, नेगेटिव एनर्जी, आर्थिक तंगी बनी रहती है. ऐसे घरों में व्यक्ति की ग्रोथ बिल्कुल रुक जाती है, क्योकि नकारात्मकता फैल जाती है. ऐसे में समझिए कि घर में ऐसे कौन-कौन से कामों को किया जाना चाहिए, ताकि व्यक्ति कि ग्रोथ बढ़ती चली जाए. ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में हम आपको डिटेल में बताएंगें.

तुलसी का पौधा
घर में तुलसी का पौधा जरूर होना चाहिए, क्योकि मान्यता के मुताबिक ये घर में खुशहाली लेकर के आता है. नियमित रूप से घर की लक्ष्मी की शाम के समय तुलसी के पास घी के दीपक को जलाकर जरूर रखें. इससे घर में सुख-समृद्धि की बढ़ोतरी होती है.

यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि से पहले घर से निकाल दें ये चीजें, वरना हो जाएगा अशुभ

झाड़ू
घर के मेन गेट के सामने आपको भूलकर भी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए. क्योकि जिन भी घरों में ऐसा होता है उनके यहाँ घर का मुखिया छोटी-छोटी बातों में बहस करते हैं. घर के सदस्यों के ऊपर गुस्सा करते हैं. इसलिए झाड़ू को हमेसा कहीं अंदर या स्टोर रूम के भीतर रखना ही सही होता है.

आरती
घर की महिलाओं को रोजाना घी का दीपक पूजा स्थल पर जलाना चाहिए. शाम के समय आरती करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. वहीं नकारात्मक ऊर्जा कम होती है, जिससे गृह कलेश की स्थिति खत्म होने लग जाती है.

जूते व चप्पल
जिन घरों में बाहर से आने के बाद जूते उतार के प्रवेश करते हैं, उनके घरों में सुख-शांति की कमी आ जाती है. बाहर से आने पर जूते चप्पल रखने की जगह निश्चित होनी चाहिए, कभी भी जूते पहनकर गलती से भी बेडरूम तक नहीं जाना चाहिए. बाहर की नकारात्मक ऊर्जा सबसे ज्यादा फुटवियर में होती है. जिससे घर में प्रवेश करते ही सकारात्मक ऊर्जा में कमी आ जाती है. इसलिए जूते को घर के बाहर ही उतार देना चाहिए.

READ: khabrimedia-latest Vaastu Tips-Latest Astro Tips-Lates Top Hindi News-Astrology-Latest Delhi-Ncr News-Noida News-Greater Noida News