नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Vastu Tips: हिंदू धर्म में होने वाली पूजा में फूलों का विशेष महत्व बताया गया है। हर एक घर में शुभ कार्यों से पहले फूलों का इस्तेमाल जरूर होता है। वहीं, एक बार फूल यदि चढ़ा दिए जाएं तो इन्हें जल्दी हटाया भी नहीं जाता है। लेकिन शायद ही आपको ये पता हो कि ऐसा करना कितना गलत साबित हो सकता है। दरअसल, घर में रखे सूखे फूलों से वास्तुदोष होता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार मानें तो जब फूल सूख जाएं तो इन्हें तुरंत ही घर से बाहर कर देना चाहिए। घर में सूखे हुए फूल रखने से बुरी शक्तियां घर में प्रवेश कर जाती हैं।
सूखा हुआ फूल माना जाता है शव के सामान
घर में रखा सूखा फूल मान्यता के मुताबिक शव की तरह होता है। इसलिए सूखे फूलों को कभी भी घर के भीतर नहीं रखना चाहिए। भगवान के ऊपर चढ़ाए गए इन फूलों को सूखने से पहले ही हटा लें। नहीं तो नेगेटिविटी बढ़ जाती है। इसलिए सूखे फूलों को निषेध किया गया है।
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: इन 4 आदतों से बचें..नहीं तो हो जाएगी तिजोरी खाली!
ताजे फूलों को ही रखें घर में
याद रखें कि घर में हमेशा ताजे फूलों को ही रखना चाहिए। जिस भी घर में ताजे फूल होते हैं, वहां पर पॉजिटिविटी आती है। ताजे फूल जहां भी रहते हैं, उस घर को खुशियों से भर देते हैं। वहीं, यदि रोज रोज ताजे फूल नहीं मिलते हैं तो आप सूखे फूलों का इस्तेमाल करने से बेहतर है कि नकली फूलों का कर लें।