नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Vastu Shastra Tips: वास्तु शास्त्र में दरअसल कई चीजों के बारे में बताया गया है. वहीं, इसका भी जिक्र किया गया है कि मंदिर अथवा घर में किस जगह पर भगवान की मूर्ति को रखना चाहिए. भगवान की पीठ यदि दिखाई पड़ती है, तो इसे शुभ नहीं माना जाता है. इस बात के ऊपर भी ध्यान रखने की जरूरत होती है कि पूजा घर में गणेश भगवान की दो से ज्यादा मूर्तियों को अच्छा नहीं माना जाता है. क्योकि ये फलदायी नहीं होता है. इसके आलावा ऐसी मूर्ति को घर में नहीं रखना चाहिए, जो युद्ध की मुद्रा में हों. हमेसा सुंदर, सौम्य और आशीर्वाद की मुद्रा में भगवान की तस्वीर होनी चाहिए. इससे सकारात्मक और पॉजिटिविटी ऊर्जा का संचार होता है. घर में खंडित मूर्ती रखी हों तो उसे तुरंत ही विसर्जित कर दें.
जानिए कि पूजा घर अथवा मंदिर का कैसा होना चाहिए रंग
वास्तु शास्त्र, के मुताबिक पूजा घर का कलर हल्का और मन को शांति देने वाला होना चाहिए. इससे घर में पॉजिटिविटी का माहौल रहता है. इसलिए आप पूजा घर की दीवारों पर लाइट येलो या लाइट पिंक करवा सकते हैं. वहीं, फर्श के लिए लाइट येलो या वाइट कलर का चुनाव कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में फैलाती हैं गंदगी, बाथरूम में रखीं ये चीजें
किस दिशा में करवाना चाहिए मंदिर का निर्माण
वास्तु शास्त्र के मुताबिक मंदिर का निर्माण ईशान कोण में करवाना सबसे अच्छा माना गया है. इसलिए आप इस और घर का मंदिर बनवा सकते हैं.