नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया
Vastu Shastra: बहुत बारी ऐसा होता है कि हम दूध उबाल रहे होते हैं और गैस में छोड़कर कुछ काम करने लग जाते हैं, इतने में ही दूध उबल जाता है, जबकि वो पक धीमी आंच में रहा होता है। कई घरों में दादी – नानी ये भी बताती हैं की दूध का उबल के गिर जाना कितना अशुभ होता है। ये बात बिलकुल सही है, वास्तु शास्त्र में दूध को चंद्रमा का कारक माना जाता है। साथ ही इसके उफनने को बेहद अशुभ माना जाता है।
Pic: Social Media
बताते हैं विस्तार से
लग सकता है आपको चंद्र दोष
वास्तु शास्त्र में दूध को चंद्रमा का कारक माना गया है। इसलिए उबलते हुए दूध का गिरना अच्छा नहीं होता है। मान्यता के अनुसार गैस के ऊपर चढ़ा दूध बार बार गिरने से आपके उपर चंद्र दोष भी लग सकता है।
दूध गिरने से हो सकते हैं कई तरह के नुकसान
वास्तु शास्त्र के अनुसार उबलता हुआ दूध गिरने से घर के सदस्यों का मानसिक स्वास्थ्य खराब भी हो सकता है। और घर पर आर्थिक तंगी का सामना भी आपको करना पड़ सकता है। उपाय की बात यदि इसकी करें तो आप मोती पहनें और रोजाना चंद्र देव को जल अर्पित करें।
अन्नपूर्णा को आ सकता है गुस्सा
रोज दूध उफनने का सीधा मतलब है कि घर में कोई व्यक्ति बीमार पड़ सकता है। रोजाना दूध के गिरने से मां अन्नपूर्णा क्रोधित हो सकती हैं। ऐसे में माता से तुरंत क्षमा मांगना उचित होता है।
वास्तु दोष लग सकता है
यदि आपके घर में बार बार दूध उबल जाता है तो वास्तु दोष भी इसके पीछे की वजह हो सकती है। ऐसे में घर में पैसा रुकना थोड़ा मुश्किल भरा काम है। वास्तु दोष को दूर करने की कोशिश करें, तभी जाकर आर्थिक तंगी दूर हो सकती है।