जो पत्रकार नौकरी बदलना चाहते हैं या फिर नई नौकरी की तलाश में हैं उन्हें रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क (Republic Media Network) अपने साथ जुड़ने का मौका दे रहा है। दरअसल, ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ को अपने अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ (Republic TV) के लिए आउटपुट डेस्क (अंग्रेजी) पर पत्रकारों की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: Dainik Bhaskar भोपाल में पत्रकारों के लिए Vacancy

इन पदों पर भर्ती के लिए नेटवर्क की ओर से योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं। ये नियुक्तियां नोएडा के लिए होनी हैं।
रिज्युमे archana.kj@republicworld.com, divyalata.kumari@republicworld.com, vikas.srivastava1@republicworld.com पर भेज सकते हैं अथवा यहां क्लिक कर अप्लाई कर सकते हैं।

