हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर। एचसीएल ने जूनियर मैनेजर के पदों के लिए भर्तियां निकाली है। जो भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं या इस पद के लिए योग्य हैं वे एचसीएल की आधिकारिक वेबसाइट hindustancopper.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एचसीएल की आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू होने वाली है।
ये भी पढ़ें: 12वीं के बाद आर्ट्स स्टूडेंट्स भी कर सकते हैं नर्सिंग का कोर्स..ये रही पूरी डिटेल
एचसीएल के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 56 पदों पर बहाली है। आवेदन करने का आखरी दिन 21 जुलाई है, जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे 21 जुलाई या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं।
एचसीएल में भरे जाएंगे ये पद
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) ने अलग अलग डिपार्टमेंट में जूनियर मैनेजर के पदों के लिए भर्तियां निकाली है। इसके बारे में नीचे विस्तार से चेक कर सकते हैं।
एचसीएल के इस भर्ती प्रक्रिया में जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
जो भी उम्मीदवार सामान्य(general), ओबीसी(OBC) और ईडब्ल्यूएस(EWS) कैटेगरी से संबंध रखते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान गेटवे / एनईएफटी(NEFT) ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से किया जाएगा।
ऑफिशियल नोटिस के अनुसार जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन टेस्ट और वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
जिस उम्मीदवार का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर 30,000 रुपये से 120,000 रुपये हर महीने भुगतान किया जाएगा।