Uttarakhand

Uttarakhand: उत्तराखंड सचिवालय को मिला आधुनिक स्वरूप, CM धामी ने किया 6 मंजिला भवन का शिलान्यास

उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand: सचिवालय प्रदेश की शासन व्यवस्था की आत्मा: CM धामी

Uttarakhand News: उत्तराखंड के विकास को नई रफ्तार देने की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) एक के बाद एक ठोस कदम उठा रहे हैं। प्रशासनिक व्यवस्था (Administrative System) को और अधिक सुदृढ़ और आधुनिक बनाने के लिए धामी सरकार लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में उत्तराखंड सचिवालय (Uttarakhand Secretariat) में सचिवालय संघ की ओर से कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) भी शामिल हुए। सीएम ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर 6 मंजिला वैकल्पिक नए भवन निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस मौके पर प्रदेश की देवतुल्य जनता की ओर से भारतीय सेना द्वारा आतंकवाद के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में उनके अद्वितीय शौर्य और पराक्रम को भी नमन किया।

ये भी पढे़ंः Uttarakhand: CM पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड को मिली बड़ी सफलता

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कहा कि कार्मिकों का परिश्रम, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा ही उत्तराखंड की प्रगति की दिशा और दशा निर्धारित करने वाली प्रमुख धुरी है। प्रदेश सचिवालय में काम कर रहे हमारे अधिकारी और कर्मचारीगण शासन और जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी हैं, जिनके माध्यम से सरकार की नीतियां जन-जन तक पहुंच पाती है।

उन्होंने आगे कहा कि सचिवालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों की यह जिम्मेदारी है कि प्रदेश सरकार द्वारा की गई सभी घोषणाएं जमीनी स्तर पर ले जाएं। सचिवालय में तैनात कार्मिकों की सुविधा के लिए परिसर में सचिवालय संघ भवन के जीर्णोंद्धार समेत सचिवालय को आधुनिक और सुविधाजनक बनाने का प्रयास किया गया है साथ ही पार्किंग की समस्या के समाधान हेतु 70 कारों की क्षमता वाली पार्किंग का निर्माण हो गया है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: धाकड़ धामी के कड़े तेवर, देवभूमि में नहीं चलेगा कोई जिहाद!

सरकारी कर्मियों के हित में कल्याणकारी फैसले

सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि सचिवालय कर्मियों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए हमारी सरकार ने ब्लड कलेक्शन सेंटर की भी स्थापना की है, जहां करीब 270 प्रकार की जांच पूरी तरह से फ्री में कराई जाती हैं। उन्होंने कहा कि हमने एक ओर जहां कार्मिकों के बच्चों के लिए वातानुकूलित क्रैच सेंटर की स्थापना की है, वहीं अत्याधुनिक फिजियोथेरेपी सेंटर की व्यवस्था भी की है। हमारी सरकार द्वारा प्रदेश की महिला कार्मिकों को एक वर्ष के बाद भी पूरे 2 सालों तक संवैतनिक बाल्य देखभाल अवकाश (CCL) की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही, कर्मचारियों के हित में 25 लाख रुपये की राशि कर्मचारी कल्याण कोष में स्वीकृत की गई है, जिससे अनेक कल्याणकारी कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं। इसके साथ ही, हमने कर्मचारियों की मांग के अनुरूप जीआईएस की राशि को दोगुना करने के साथ-साथ कार्मिकों के लिए कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज की सुविधा भी लागू की है, जिसमें निःशुल्क इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं।

सचिवालय प्रदेश की शासन व्यवस्था की आत्मा

इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि उत्तराखंड सचिवालय केवल ईंट-पत्थरों से बना एक भवन नहीं, बल्कि ये हमारे प्रदेश की शासन व्यवस्था की आत्मा है। यह प्रदेश के नीति-निर्माण का वो केंद्र है, जहां से राज्य के प्रत्येक वर्ग, प्रत्येक क्षेत्र और प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण हेतु निर्णय लिए जाते हैं।