Uttarakhand

Uttarakhand: उत्तराखंड को मिला नया सामुदायिक हॉल, CM धामी ने किया लोकार्पण

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

Uttarakhand: हरबंश कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल जनता को समर्पित, CM धामी ने किया उद्घाटन

Uttarakhand News: उत्तराखंड के लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने छावनी परिषद कार्यालय, गढ़ीकैंट (Garhi Cantt) में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ₹12.51 करोड़ की लागत से निर्मित हरबंश कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल (Harbansh Kapoor Memorial Community Hall) का लोकार्पण किया। सीएम ने स्व. हरबंस कपूर को नमन करते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन राज्य और देहरादून की सेवा, विकास और जनकल्याण के लिए समर्पित रहा।

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः Uttarakhand: धामी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 38 अफसरों का हुआ तबादला

उन्होंने आगे कहा कि स्व. हरबंश कपूर (Harbansh Kapoor) जी ने जीवनभर, जनसेवा को प्राथमिकता दी। उन्होंने अपने व्यवहार से प्रत्येक नागरिक के दिल में खास जगह बनाई। सीएम ने कहा कि एमडीडीए द्वारा ₹12 करोड़ से ज्यादा की लागत से निर्मित ये सामुदायिक भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। कम्युनिटी हॉल के बनने से क्षेत्र के लोगों की जरूरतों की पूर्ति होगी और यह आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए भी सामाजिक आयोजनों का एक प्रमुख केंद्र बनेगा।

सीएम धामी ने एम.डी.डी.ए. को सामुदायिक भवन के संचालन के लिए एस.ओ.पी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिससे सामुदायिक भवन उचित दर पर आमजन को आसानी से उपलब्ध हो सके। सीएम ने देश की सेना के शौर्य का जिक्र करते हुए कहा कि सेना ने अदम्य साहस, पराक्रम और रणनीति से पाकिस्तान पस्त हो चुका है। हमारे सशस्त्र बलों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान में स्थित आतंकियों के ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मार्गदर्शन में उत्तराखंड सरकार, राज्य के समग्र विकास के लिए लगातार काम कर रही है। प्रदेश में बुनियादी ढांचे, शिक्षा और स्वास्थ्य हर क्षेत्र में काम हो रहा है। प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने में सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। पिछले 3 सालों में 23 हजार से अधिक सरकारी नौकरियों में नियुक्तियां युवाओं को दी गई हैं, आगे भी अनवरत रूप से नौकरी देने का सिलसिला जारी रहेगा।

ये भी पढे़ंः Uttarakhand: CM धामी का बड़ा बयान, बोले सेना की कार्रवाई ने रचा नया इतिहास, दुश्मन देश हुआ पस्त

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि प्रदेश सरकार देहरादून को आधुनिक और विकसित शहर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। देहरादून में करीब ₹14 सौ करोड़ की लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं पर काम हो रहा है। देहरादून में ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या के स्थायी समाधान के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम हो रहा है। रिस्पना और बिंदाल नदियों के ऊपर एलिवेटेड रोड के निर्माण की योजना भी तैयार की जा रही है। साथ ही देहरादून दिल्ली एलिवेटेड रोड, सौंग बांध परियोजना, जैसी अनेक योजनाओं पर कार्य जारी है।

इस कार्यक्रम में एम.डी.डी.ए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने जानकारी दी कि स्व. हरबंश कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल डेढ़ साल में बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि सीएम ने इस भवन की नींव रखी थी। मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों पर एम.डी.डी.ए ने तय समय के अंदर भवन निर्माण कार्य पूरा हुआ, जिसमें इसकी गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि अन्य स्थानों पर भी ऐसे भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ध्येय आमजन को सहूलियत और उनके जीवन को सरल बनाना है, जिसके अनुरूप विकास कार्य किए जा रहे हैं।