Uttarakhand: Strict action will be taken against those who disturb law and order- CM Dhami

Uttarakhand: कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई- CM Dhami

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा देवभूमि में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्सा नहीं जाएगा। दरअसल, उत्तराखंड में बीते कुछ ​समय से आपराधिक घटनाएं और विशेष समुदाय को लेकर लोगों का गुस्सा सड़कों पर आ चुका है। चमोली, रूद्रप्रयाग और देहरादून में सामने आई घटनाओं के बाद से प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। इसके बाद सीएम धामी ने ऐसे लोगों को साफ संकेत दिया है कि उत्तराखंड के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने वाले आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें, बीते दिनों चमोली में एक विशेष समुदाय के युवक पर एक युवती से छेड़खानी का मामला सामने आया था। जिसके बाद से उत्तराखंड में एक बार फिर विरोध प्रदर्शन हुआ। पुलिस ने इसके बाद विशेष सत्यापन चलाया। इसका असर ये हुआ कि रूद्रप्रयाग में कई गांवों ने गैर हिंदू लोगों के गांव में आने पर प्रतिबंध लगा दिया। जिसके बोर्ड भी गांव के बाहर लगाए गए। हालांकि, उत्तराखंड पुलिस ने गैर हिंदू की जगह बाहरी लोगों का प्रयोग करने की हिदायत देकर बोर्ड बदला दिया।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: बेटियों को Dhami सरकार की सौगात, Higher Education के लिए मिलेंगे इतने पैसे…

PIC Social Media

इसी तरह देहरादून के पलटन बाजार में एक युवक ने युवती को चप्पल पहनाने के बहाने छेड़ने को लेकर जमकर बवाल हुआ और बाजार तक बंद कराना पड़ा। हालांकि, बाम में मामला शांत हो गया। इस तरह प्रदेश में लगातार इस तरह की घटना सामने आई, जिसमें एक समुदाय विशेष की भूमिका पर सवाल उठे हैं।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand News: डेमोग्राफिक चेंज को लेकर Dhami सरकार का विशेष अभियान शुरू

बता दें, सीएम धामी पहले ही कानून व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दे चुके हैं। इस बीच सीएम धामी ने साफ किया है कि ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। सीएम धामी का कहना है कि देवभूमि उत्तराखंड के लोग शान्तिप्रिय हैं। यदि आपराधिक प्रवृत्ति के लोग यहां आकर यहां की शांत को भंग करेंगे, तो उसे बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे आपराधिक तत्वों को चिन्हित करने के लिए वृहद् सत्यापन अभियान भी चलाया जा रहा है। कानून अपना काम करेगा। अपराधियों के साथ हम सख्ती से निपटेंगे।