Uttarakhand में निकाय चुनावी की तैयारी तेज, CM धामी ने की महत्वपूर्ण बैठक
Uttarakhand News: उत्तराखंड में जल्द ही नगर निगम चुनाव (Municipal Elections) होने हैं। जिसको लेकर सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। नगर निगम चुनाव को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड भवन में आगामी नगर निगम चुनावों की तैयारियों और रणनीति पर राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के साथ बैठक की। इस बैठक में बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम (Dushyant Kumar Gautam) भी मौजूद रहे। इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और संगठन महासचिव अजय कुमार भी उपस्थित थे। उत्तराखंड (Uttarakhand) में नगर निगम चुनाव जल्द ही होने हैं, हालांकि अभी तारीखें तय नहीं हुई हैं। लेकिन राजनीतिक दलों ने तैयारियों तेज कर दी हैं। बीजेपी केदारनाथ (Kedarnath) में हाल ही में हुए उपचुनाव में मिली जीत का फायदा उठाने की कोशिश में है और विभिन्न नगर निगमों में अपने प्रचार अभियान को तेज कर रही है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: UCC लागू करने की दिशा में तेजी से बढ़ा राज्य-CM धामी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड (Uttarakhand) में कुल 45 नगर निगम और 46 नगर परिषद हैं। नगर निगम चुनाव इस महीने के आखिरी में होने की उम्मीद है। इस बीच, नगर पालिकाओं में ओबीसी आरक्षण से संबंधित अध्यादेश को राजभवन की मंजूरी के बाद उत्तराखंड में नगर निगम चुनावों का रास्ता साफ हो गया है।
इस मंजूरी से एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की रिपोर्ट के आधार पर ओबीसी आरक्षण लागू करने का रास्ता साफ हो गया है। यह चुनाव राज्य भर में 11 नगर निगमों, 41 नगर परिषदों और 50 नगर पंचायतों को कवर करेंगे। बीजेपी अपनी गति को बनाए रखने की कोशिश में है, जिससे राज्य में रोमांचक चुनावी मुकाबले के लिए मंच तैयार है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: धामी कैबिनेट ने कर्मचारियों के वेतन में की बढ़ोतरी, बिजली बिल में भी मिलेगी राहत

बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान के अनुसार बैठक में सर्वसम्मिति से सभी निगमों समेत अधिकांश नगरपालिका एवं नगर पंचायतों में जीत दर्ज करने का लक्ष्य तय किया गया। चौहान ने बताया की बैठक में प्रदेश में संभावित निकाय चुनाव रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें निगमों, नगरपालिका, नगर पंचायतों की सीटों में आरक्षण को लेकर सभी संभावना पर विचार किया गया। पार्टी ने सभी सीटों पर आरक्षण की हर संभव स्थिति के अनुसार चुनावी योजना तैयार का ली है। लिहाजा जैसे ही राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावों तिथियों की घोषणा की जाएगी, तत्काल वहां की आरक्षण स्थिति अनुसार बैठक में तय रणनीति को अमलीजामा पहनाना शुरू हो जाएगा।