Uttrakhand kainchi Dham: कैंची धाम के श्रद्धालुओं के लिए CM धामी का बड़ा तोहफ़ा

Trending उत्तराखंड
Spread the love

Uttrakhand kainchi Dham: उत्तराखंड के कैंची दाम जाने वाले श्रद्धालुओं को खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैंची धाम (Kainchi Dham) मंदिर को लेकर कहा कि इस धाम की मान्यता विश्वस्तर पर तेजी से बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में मंदिर पहुंचने वाले दर्शनार्थियों को किसी तरह की समस्या न हो, इसके लिए चारधाम की तर्ज पर आनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की जाएगी। इस स्थल तक पहुंचने के लिए सड़क चौड़ीकरण के साथ ही नए मार्गों की संभावना भी तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Uttrakhand में खुला हाईटेक लैब.. 3000 सैंपल जांच की क्षमता

Pic Social Media

यात्रा विकास प्राधिकरण (Travel Development Authority) में कैंची धाम समेत राज्य के सभी प्रमुख मंदिरों को शामिल किया जा रहा है। इससे इन क्षेत्रों में सुविधाओं का विकास और तेजी से किया जा सकेगा। इसके साथ ही 11 पार्किंग स्थल भी तेजी से तैयार किए जा रहे हैं। सीएम धामी वानिकी प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में कुमाऊं मंडल के अधिकारियों संग बैठक कर रहे थे। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि 15 जून को कैंची धाम में मेला लगता है।

इसका प्रबंधन बेहतर तरीके से किया जाए, इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। यात्रा विकास प्राधिकरण को लेकर सीएम धामी ने कहा कि प्राधिकरण में कैंची धाम समेत राज्य के सभी प्रमुख मंदिर शामिल होंगे। इन मंदिरों के मार्गों में सड़क समेत अन्य व्यवस्थाओं का प्रबंधन किया जा सकेगा। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों से सुझाव भी देने के लिए भी कहा है। चारधाम यात्रा को लेकर सीएम धामी ने कहा कि यात्री सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है। लगातार मानीटरिंग भी की जा रही है। श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के CM धामी का निर्देश..4 जून तक VIP दर्शन पर रोक

एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर विपक्ष बेवजह भ्रम फैलाने का काम कर रहा है, जबकि इस तरह की व्यवस्था में पक्ष-विपक्ष सभी को साथ मिलकर काम करना चाहिए। कांग्रेस के पास दूसरे कोई मुद्दे नहीं है। इसलिए अनर्गल बातें की जा रही हैं। वहीं बैठक में सीएम ने बिजली, पानी सुविधाएं दुरुस्त किए जाने को लेकर कुमाऊं मंडल के अधिकारियों को निर्देशित किया।

कुमाऊं की सड़कों की स्थिति की जानकारी ली सीएम ने

मुख्यमंत्री धामी ने बैठक में कुमाऊं में बढ़ते पर्यटन को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण सड़क मार्गों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने काठगोदाम-देवीधुरा मार्ग की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। काठगोदाम (Kathgodam) से गुलाबघाटी रोड की संभावना तलाशने के निर्देश दिए। भवाली-भीमताल बाईपास मार्ग के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली। इन मार्गों से यातायात को व्यवस्थित करने में मदद मिलती है।