Uttarakhand: उत्तराखंड की धामी सरकार (Dhami Government) अपने कार्यकाल में अब तक करीब 16 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुके है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) राज्य में लगातार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए काम कर रहें है। इसके अलावा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission) और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) आने वाले 3 महीनों में 5,000 से ज्यादा रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करने वाला है।
इन पदों के लिए आवेदन शुरू
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission) की ओर से मिली जानकारी के मुबातिक आयोग में अलग-अलग विभाग में समूह ‘ग’ के 751 पदों के लिए भर्ती निकली है। जिसे 11 अक्टूबर से ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू कर दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Kisan Mela 2024: 116वें अखिल भारतीय किसान मेले का CM Dhami ने किया उद्घाटन
इसके साथ ही ऑनलाइन एप्लाई (Online Apply) करने की लास्ट डेट 1 नवंबर, 2024 है। ऑनलाइन एप्लीकेशन में मोडिफिकेशन (Modification in Online Application) करने की डेट 5-8 नवंबर 2024 रखी गई है। रिटेन एग्जाम की डेट 19 जनवरी 2025 है। हालांकि, इसमें चेंजेस हो सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission) के सचिव एसएस रावत (SS Rawat) ने कहा कि आयोग की वेबसाइट पर एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट पहले पूरे फॉर्मेट को अच्छे से देख लें। इसके बाद ही अप्लाई करें।
ये भी पढ़ेंः Haryana Elections 2024: कांग्रेस के पर्ची-खर्ची सिस्टम को भाजपा ने खत्म किया- CM Dhami
बता दें कि इन सीट्स पर अप्लाई करने के लिए एज लिमिट 18-42 साल रखी गई है। पूरी जानकारी के लिए आप आयोग की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर भी विजिट कर सकते हैं। इसके साथ ही सचिव का कहना है कि खाली पदों की संख्या कम या ज्यादा भी की जा सकती है।
इन पदों पर होगी भर्ती
- कनिष्ठ सहायक, (विभिन्न विभाग)- 465
- मेट, सिंचाई विभाग- 268
- कार्य पर्यवेक्षक सिंचाई विभाग- 06
- स्वागती, राज्य संपत्ति विभाग- 05
- डाटा एंट्री आपरेटर- 03
- कम्प्यूटर सहायक/ सह स्वागती, राज्यपाल सचिवालय-03
- आवास निरीक्षक, राज्य संपत्ति विभाग- 01