Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने उधमसिंहनगर के रुद्रपुर स्थित मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम (Manoj Sarkar Sports Stadium) में आयोजित पांचवें राज्य ओलंपिक (state Olympics) खेलों का शनिवार (Saturday) को उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर (CM Pushkar Dhami) धामी ने खिलाड़ियों और राज्य ओलंपिक संघ को बंधाई दी। उन्होंने कहा कि यह खेल आयोजन ना केवल उत्तराखंड के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगा, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय (State) और अंतरराष्ट्रीय (International) स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित भी करेगा। उन्होंने कहा कि चंपावत (Champawat) में जल्द ही 264 करोड़ रुपए की लागत से महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड को खेलों के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। राज्य में खेलों और खिलाड़ियों को हर तरह से प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘नई खेल नीति’ लागू की गई है। इस नीति के तहत राष्ट्रीय (State) और अंतरराष्ट्रीय (International) स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को ‘आउट ऑफ टर्न’ (Out of turn) सरकारी नौकरी (Government Service) देने की प्रथा शुरू की गई है। इस वर्ष पदक जीतने वाले राज्य के 31 खिलाड़ियों को सरकारी विभागों में नियुक्ति दी गई है और मुख्यमंत्री खेल विकास निधि (Chief Minister Sports Development Fund) के माध्यम से पूर्व में दी जाने वाली नकद पुरस्कार राशि में लगभग 100 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि राज्य में आवासीय स्पोर्ट्स कॉलेजों के खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण, शिक्षा, आवास, भोजन, किट आदि प्रदान किए जा रहे हैं। राज्य के उभरते खिलाड़ियों को ‘मुख्यमंत्री उद्यमी खिलाड़ी उन्नयन योजना’ (Chief Minister Entrepreneur Player Upgradation Scheme) और ‘मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना’ के माध्यम से छात्रवृत्ति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल उपकरण खरीदने के लिए 10 हजार रुपए प्रति वर्ष की धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है, साथ ही राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली खेल किट की धनराशि भी 3,000 रुपए से बढ़ाकर 5,000 रुपए कर दी गई है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: सरकारी संपत्ति को पहुंचाया नुकसान, तो पाई-पाई वसूलेगी Dhami सरकार
इस दौरान सीएम धामी जानकारी दी कि चंपावत (Champawat) में जल्द ही 264 करोड़ रुपए की लागत से महिला स्पोर्ट्स कॉलेज (Women’s Sports College) की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही, हम जल्द ही राज्य में ‘खेल विश्वविद्यालय’ भी बनाएंगे, ताकि हमारे खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण, सुविधाएं और अधिक अवसर मिल सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के पास आगामी ‘राष्ट्रीय खेलों’ (National Games) की मेजबानी करने का अवसर है। इस आयोजन को ध्यान में रखते हुए, राज्य में बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जा रहा है, और खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं।