Uttarakhand

Uttarakhand: खटीमा पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, सुनीं लोगों की समस्याएं, दिए समाधान के निर्देश

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

Uttarakhand: लोहियाहेड हेलीपैड पर CM धामी का हुआ भव्य स्वागत

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) खटीमा (Khatima) दौरे पर पहुंचे। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी। खटीमा दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी के लोहियाहेड हेलीपैड (Lohiahead Helipad) पहुंचने पर डीएम नितिन सिंह भदौरिया (DM Nitin Singh Bhadoria) और एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। सीएम धामी ने हेलीपैड और लोहियाहेड कैम्प कार्यालय में क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: धामी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 38 अफसरों का हुआ तबादला

साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बनबसा (Banbasa) जाते समय सनिया नाला का निरीक्षण करने भी पहुंचे। क्षेत्रवासियों ने बताया कि सनिया नाले में बड़े मगरमच्छ होने से क्षेत्रवासियों को खतरा बना रहता है। इस पर मुख्यमंत्री ने मौके पर वन विभाग के अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM धामी का बड़ा बयान, बोले सेना की कार्रवाई ने रचा नया इतिहास, दुश्मन देश हुआ पस्त

इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, एसडीएम खटीमा रविन्द्र सिंह बिष्ट, सीओ आरडी मठपाल सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि और लोग उपस्थित रहे।