Uttarakhand: काशीपुर में विकास की रफ्तार तेज, CM धामी ने दिए 75 करोड़ के प्रोजेक्ट्स
Uttarakhand News: उत्तराखंड को लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने में लगी है। प्रदेश के लोगों को दूसरे शहरों में इलाज के लिए न जाना पड़े इसके लिए धामी सरकार (Dhami Sarkar) हर संभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर को दो-दो बड़े तोहफे दिये हैं। काशीपुर को 2 बड़ी सौगात मिलने से यहां तरक्की का रास्ता खुलेगा। जिसे सालों से काशीपुर की जनता को तलाश थी। इनसे न केवल रोड कनेक्टिविटी बेहतर होगी बल्कि बेहतर इलाज के लिए भी अब भटकना नहीं पड़ेगा।

ये भी पढे़ंः Uttarakhand: सर्वधर्म गोष्ठी में गूंजा एकता का संदेश, CM धामी बोले धर्म, जाति, भाषा से ऊपर है राष्ट्रधर्म
काशीपुर को मिला विकास का डबल धमाका
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने 10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 13 सड़कों को न केवल मंजूरी दी है, बल्कि इसके लिए तुरंत बजट भी रिलीज़ कर दिया। इसके साथ ही 65 करोड़ की लागत से 200 बेड का राजकीय मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (Government Multi Speciality Hospital) बनने जा रहा है। जिससे अब हजारों मरीजों को काशीपुर में ही बेहतर इलाज मिलेगा और उन्हें बाहर के शहरों की तरफ़ रुख नहीं करना पड़ेगा।
काशीपुर की बदल रही तस्वीर
धामी सरकार (Dhami Sarkar) के नेतृत्व में काशीपुर की तस्वीर अब बदलने लगी है। उत्तराखंड अब सिर्फ पहाड़ों की पहचान नहीं, बल्कि तेज़ विकास की नई उड़ान हो गई है। काशीपुर को सीएम धामी से दो बड़े तोहफे मिले हैं, जिससे जनता बहुत खुश है। चमचमाती सड़कें हों या आधुनिक इलाज,विकास की ये सुनामी अब रुकने वाली नहीं है। मुख्यमंत्री धामी की अगुवाई में काशीपुर अब तरक्क़ी की एक नई मंज़िल की तरफ़ बढ़ता नजर आ रहा है। सीएम धामी से एक साथ सड़कों का जाल बिछाने से लेकर मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल की सौग़ात मिलने पर काशीपुर की जनता बेहद खुश है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM धामी का युवाओं को संदेश, बोले नौकरी खोजने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें
उत्तराखंड का विकास मॉडल बनेगा काशीपुर
बीजेपी विधायक त्रिलोक सिंह चीमा कहना है कि सीएम धामी ने मेरे हर प्रस्ताव को माना है। हर मांग को तवज्जो दी है और काशीपुर में विकास की गंगा बह रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) का हमेशा काशीपुर की जनता से लगाव रहा है, आज काशीपुर को जो सौगातें मिली हैं, वो इस क्षेत्र की दशा और दिशा दोनों बदलने का काम करेंगी। काशीपुर अब उत्तराखंड का नया विकास मॉडल बनेगा। और ये सब मुमकिन हुआ है मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) की जोशीली लीडरशिप से! बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि कुल मिलाकर,काशीपुर (Kashipur) में विकास की असल कहानी अब शुरू हो चुकी है।

