Uttarakhand

Uttarakhand: प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर CM धामी सख्त, सभी विभागों को दिए जरूरी निर्देश

उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand: संवेदनशील स्थानों पर बढ़ेगी निगरानी, CM धामी ने दिए अधिकारियों को खास निर्देश

Uttarakhand News: भारत-पाक तनाव के बीच उत्तराखंड के लोगों की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगे हुए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी किए हुए हैं। इसी क्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने मुख्यमंत्री आवास (Chief Minister’s Residence) में केंद्र द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में राज्य स्तर पर की गई तैयारियों और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा बैठक (Review Meeting) ली।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: उत्तराखंड सचिवालय को मिला आधुनिक स्वरूप, CM धामी ने किया 6 मंजिला भवन का शिलान्यास

इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान समय में स्थिति सामान्य है लेकिन सभी विभाग और अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर समय तैयार रहना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को बॉर्डर एरिया (Border Area) में सघन चेकिंग अभियान और जिलों में सामरिक महत्व के स्थलों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में संवेदनशील स्थानों, महत्वपूर्ण स्थानों, चारधाम यात्रा स्थलों, दूसरे मार्गों पर सुरक्षा के समुचित उपाय किए जाए। उन्होंने वेरिफिकेशन ड्राइव (Verification Drive) में तेजी लाने के साथ ही संदिग्ध लोगों की पहचान और सत्यापन करने के निर्देश दिए। सीएम ने सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यम में संवेदनशील खबरों एवं फेक न्यूज का संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।

Pic Social media

हर स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी

सीएम धामी (CM Dhami) ने बैठक में आगे कहा कि राज्य सरकार, पूरे प्रदेश में मॉक ड्रिल का आयोजन करेगी। उन्होंने कहा सम्भावित खतरों की चेतावनी हेतु सभी जिलो में सायरन की समुचित व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने सीमांत क्षेत्रों के स्थानीय निवासियों के साथ प्रशासन को संवाद स्थापित करने के भी निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि देश की वर्तमान स्थिति पर सभी प्रदेशवासी देश के सैनिकों के साथ खड़े हैं। उन्होंने अधिकारियों को केंद्र द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत सख्ती से पालन करने के भी निर्देश दिए।

ये भी पढे़ंः Uttarakhand: उत्तराखंड में रिवर्स पलायन को बढ़ावा, CM धामी ने दिया अधिकारियों को अहम निर्देश

हर स्थिति में प्रदेश सरकार, सैनिकों और उनके परिजनो के साथ है

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश में सर्व धर्म सभा, और पद यात्रा का आयोजन करके इन कार्यक्रमों के जरिए से सेना का मनोबल बढ़ाया जाएगा। प्रदेश सरकार हर स्थिति में सैनिकों और उनके घरवालों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य में हर परिवार का कोई सदस्य सेना में है, ऐसे में सभी का मनोबल बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है। सीएम ने कहा भारत को एकता में ही उसकी शक्ति है। हम हर चुनौती से निपटने के लिए सक्षम हैं।

इस बैठक के दौरान सीएम ने चारधाम यात्रा मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से सख्त निगरानी रखे जाने, जरूरत पड़ने पर CCTV कैमरों की संख्या को बढ़ाया जाने के निर्देश दिए। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेशभर में खाद्यान्न और चिकित्सा उपकरणों और दवाइयों की उपलब्धता पूरी तरह बने रहे।

भ्रष्टाचार के खिलाफ होगा कड़ा एक्शन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को जीरो टॉलरेंस का संकल्प है। ऐसे में सभी अधिकारी भ्रष्टाचार की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उसपर कार्रवाई सुनिश्चित करें। सीएम ने कहा कि आमजन को परेशान करने वाले किसी भी भ्रष्टाचारी को छोड़ा नहीं जाएगा एवं भ्रष्टाचार के मामलों पर प्राथमिकता से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

इस मौके पर मुख्य सचिव आनंद बर्धन, डीजीपी दीपम सेठ, प्रमुख सचिव आर.के सुधांशु, सचिव मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगौली, सचिन कुर्वे, रविनाथ रामन, पंकज पांडे, एडीजी ए पी अंशुमन, नीतेश झा, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।